सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर महेन्द्र कुमार बाथम को वर्ष 2022 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम नई दिल्ली के लोधी एस्टेट मे स्थित इंडिया हेबिटेट सेंटर मे आयोजित हुआ. कार्यक्रम मे लेफ्टिनेट जनरल राजीव भल्ला, अर्जुन अवार्डी दिनेश भारद्वाज, पदम श्री जितेंद्र सिंह शंटी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एव पूर्व सांसद दुष्यन्त गौतम की मौजूदगी में महेन्द्र कुमार बाथम को पुरस्कार प्रदान किया गया.
विश्वविद्यालय परिवार ने दी बधाई : गौरतलब है कि महेन्द्र कुमार बाथम सागर यूनिवर्सिटी के खेल विभाग को 19 साल से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं. उनकी उपलब्धि पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता और शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ उत्सव आनंद सहित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने बधाई दी है. इस बारे में फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर महेन्द्र कुमार बाथम का कहना है कि इस पुरस्कार के बाद वह अपने काम के प्रति और उत्साहित होंगे. (Physical Instructor Sagar University) (Ambedkar National Award) (Award to Mahendra Kumar Botham)