सागर। शहर में कटरबाज बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. मोती नगर थाना इलाके के खेमचंद अस्पताल के पास बदमाशों के आतंक का मामला सामने आया है. इन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े लोगों की दुकान पर फायरिंग करने लगे हैं. ऐसे ही एक मामले में बदमाश बासु अहिरवार ने दिनदहाड़े एक दुकान पर कट्टे से फायरिंग की. दुकान पर बैठी महिला फायरिंग में सुरक्षित बच गई और बदमाश अपने साथियों के साथ फरार हो गया है. पहले भी इसी बदमाश ने किसी महिला दुकानदार के बेटे का अपहरण किया था और एक लाख की फिरौती की मांग की थी. जिसका मामला अभी अदालत में चल रहा है. इसके बावजूद बदमाश लगातार धमकी देता रहता था. गुरुवार शाम अचानक उसने आकर गोलीबारी कर दी.
क्या है मामला: मोती नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, थाना इलाके के खेमचंद अस्पताल के पास आशीष साहू की दुकान है. गुरुवार शाम 5 बजे करीब आशीष साहू की पत्नी स्वाति साहू दुकान पर बैठी हुई थी. तभी बदमाश बासु अहिरवार बाइक पर सवार होकर अपने साथियों के साथ आया और दुकान के सामने कट्टे से फायरिंग कर दी. बदमाश की फायरिंग में दुकान पर बैठी महिला को गोली तो नहीं लगी. लेकिन दिनदहाड़े हुई फायरिंग से आसपास दहशत फैल गयी. फायरिंग करने के बाद बदमाश अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. बदमाश बासु अहिरवार ने पहले दुकानदार आशीष साहू के बेटे संस्कार साहू का अपहरण कर लिया था और एक लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. हालांकि पुलिस द्वारा लड़के को सुरक्षित बरामद कर लिया गया था और मामले में बासु अहिरवार पर अदालत में केस चल रहा है. जमानत पर रिहा होने के बाद बासु अहिरवार आए दिन दुकानदार आशीष साहू को फोन पर धमकी देता रहता है. गुरुवार शाम को उसने दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.
बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित: मोतीनगर थाना प्रभारी संतराम राठौर ने बताया है कि "घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया है. उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग इलाकों में टीमें भेजी गई हैं. फिलहाल जो घटना सामने आई है. उससे लगता है कि पुरानी रंजिश के चलते यह फायरिंग की गई है. आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."