सागर। सागर में सितंबर महीने की शुरुआत में 3 दिन में तीन सोते हुए चौकीदारों की हत्या से सनसनी फैल गई थी. इस सनसनीखेज वारदात के चलते पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया था. सीरियल किलर तक पहुंचने में पुलिस को पसीना आ रहा था. आखिरकार सागर पुलिस ने सीरियल किलर को भोपाल में पकड़ने में कामयाबी हासिल की. हालांकि सागर से जाने के बाद इस सीरियल किलर ने भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या को अंजाम दिया था.
सागर में तीन और भोपाल में की हत्या : सीरियल किलर सागर जिले के केसली विकासखंड के केकरा गांव का रहने वाला शिवप्रसाद धुर्वे है, जो सोशल मीडिया से प्रभावित होकर सीरियल किलर बन गया था और उसने दर्दनाक तरीके से सागर में तीन और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद सीरियल किलर फिलहाल केंद्रीय जेल सागर में है. सागर केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि पिछले दिनों सागर में तीन चौकीदारों और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या का आरोपी शिव प्रसाद धुर्वे सितंबर को हमारी केंद्रीय जेल सागर में पहुंचा है.
MP: 6 दिन में चार वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से किया गिरफ्तार
सीरियल किलर पर जेल स्टाफ की 24 घंटे नजर : सीरियल किलर के अपराध की प्रकृति को देखते हुए उसे सामान्य बंदियों से दूर पृथक आवास में अलग से रखा गया है. उसकी सुरक्षा के लिए एक जेल प्रहरी और एक सीओ को तैनात किया गया है. समय-समय पर उसे जेल प्रहरी और सीओ के माध्यम से बैरक से नहाने धोने के लिए बाहर निकाला जाता है. जब उसे खाना दिया जाता है तो उसी समय बर्तन उपलब्ध कराए जाते हैं और खाने के बाद उसके बर्तन ले लिए जाते हैं. कैदियों से कहा गया है कि इसके संपर्क में ना आए. जेल अधीक्षक का कहना है कि जहां तक उसके केंद्रीय जेल में आने के बाद अन्य बंदियों में दहशत की बात है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. क्योंकि शुरुआत से ही उसे स्पेशल सेल में रखा गया है.