ETV Bharat / state

MP NH-44 पर चलते कंटेनर से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपियों से 75 लाख की मेडिसिन बरामद

सागर जिले में नेशनल हाईवे 44 पर चलते कंटेनर से चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही 2 आरोपियों के पास से 75 लाख की मेडिसिन भी बरामद की गई है. बताया गया कि, आरोपी मेडिसिन को इंदौर के दवा बाजार में बेचने की फिराक में थे.

MP Highway Robbery Case
नेशनल हाईवे 44 पर चलते कंटेनर से चोरी
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:14 PM IST

सागर। जिले की सुरखी पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये नेशनल हाईवे पर चलते हुए कंटेनर से चोरी करने में माहिर थे. इन चोरों ने करीब 2 हफ्ते पहले नेशनल हाईवे- 44 पर सुरखी थाना क्षेत्र में एक चलते कंटेनर से मोबाइल समझकर दवाइयों के 14 कार्टून की चोरी की थी. जिनकी कीमत 35 लाख रुपए थी. चोरी किए गए कार्टून में दवा निकलने पर चोरों ने इंदौर के दवा बाजार में बेंचने की कोशिश की थी. बेचने के पहले ही सागर पुलिस की स्पेशल टीम ने इन दोनों चोरों को धर दबोचा.
ये है मामला: थाना सुरखी में 4 दिसंबर 2022 को डीपी वर्ल्ड कंपनी के कंटेनर एमएच-04- जेयू - 7836 में डी. पी. वर्ल्ड कंपनी की मेडीसिन के 14 कॉर्टून की सील तोडकर अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित कर सभी थाना प्रभारियो और थोक मेडिसन विक्रेता को जानकारी देकर सूचना मिलने पर पुलिस को बताने के लिए कहा गया था. साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था.

MP Highway Robbery Case: हाइवे पर हुई लूट का खुलासा, कंटेनर ड्रायवर का अपहरण कर 12 करोड़ की लूट करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर दवा बाजार में बेचने की फिराक में थे आरोपी: मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के दवा बाजार में थोक में दवाईयां बिकने के लिए आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम भेजी गई. पुलिस टीम को इंदौर देवास वायपास रोड पर टीसीएल हॉटल के पास ईश्वर कंजर (42) देवास, बादल कंजर (32) जावरा जिला रतलाम से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया था कि थाना सुरखी इलाके में चलते कंटेनर पर चढकर मोबाईल और इलेक्ट्रानिक सामान समझकर 14 कार्टून की सील तोडकर फेंक कर चोरी किए थे. जब कॉर्टून खोल कर देखा,तो दवाईया होने पर इंदौर दवा बाजार में बेचने की फिराक में 15 दिसंबर को मेडिसिन के 14 कार्टून जब्त कर गिरफ्तार किया था. जब्त की गई मेडिसिन की कीमत 75 लाख रूपये है.

सागर। जिले की सुरखी पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये नेशनल हाईवे पर चलते हुए कंटेनर से चोरी करने में माहिर थे. इन चोरों ने करीब 2 हफ्ते पहले नेशनल हाईवे- 44 पर सुरखी थाना क्षेत्र में एक चलते कंटेनर से मोबाइल समझकर दवाइयों के 14 कार्टून की चोरी की थी. जिनकी कीमत 35 लाख रुपए थी. चोरी किए गए कार्टून में दवा निकलने पर चोरों ने इंदौर के दवा बाजार में बेंचने की कोशिश की थी. बेचने के पहले ही सागर पुलिस की स्पेशल टीम ने इन दोनों चोरों को धर दबोचा.
ये है मामला: थाना सुरखी में 4 दिसंबर 2022 को डीपी वर्ल्ड कंपनी के कंटेनर एमएच-04- जेयू - 7836 में डी. पी. वर्ल्ड कंपनी की मेडीसिन के 14 कॉर्टून की सील तोडकर अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम गठित कर सभी थाना प्रभारियो और थोक मेडिसन विक्रेता को जानकारी देकर सूचना मिलने पर पुलिस को बताने के लिए कहा गया था. साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था.

MP Highway Robbery Case: हाइवे पर हुई लूट का खुलासा, कंटेनर ड्रायवर का अपहरण कर 12 करोड़ की लूट करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर दवा बाजार में बेचने की फिराक में थे आरोपी: मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के दवा बाजार में थोक में दवाईयां बिकने के लिए आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम भेजी गई. पुलिस टीम को इंदौर देवास वायपास रोड पर टीसीएल हॉटल के पास ईश्वर कंजर (42) देवास, बादल कंजर (32) जावरा जिला रतलाम से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया था कि थाना सुरखी इलाके में चलते कंटेनर पर चढकर मोबाईल और इलेक्ट्रानिक सामान समझकर 14 कार्टून की सील तोडकर फेंक कर चोरी किए थे. जब कॉर्टून खोल कर देखा,तो दवाईया होने पर इंदौर दवा बाजार में बेचने की फिराक में 15 दिसंबर को मेडिसिन के 14 कार्टून जब्त कर गिरफ्तार किया था. जब्त की गई मेडिसिन की कीमत 75 लाख रूपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.