ETV Bharat / state

सागर जिले की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में हंगामा,तोड़फोड़, प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

सागर जिले की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में जमकर हंगामा हुआ. कई असमाजिक तत्वों ने कांग्रेस प्रत्याशियों के वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की.कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने एक दूसरे पर जान से मारने का आरोप लगाया.कांग्रेस प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल किए तो भाजपा प्रत्याशी ने हार के डर से नौटंकी करने की बात कही है.

MP Elections 2023
कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 4:49 PM IST

गढ़ाकोटा में जमकर हंगामा,तोड़फोड़

सागर। रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा क्षेत्र में वाहनों में जमकर तोड़फोड़ हुई.ये सभी वाहन कांग्रेस प्रत्याशी के बताए जा रहे हैं.घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. उनका आरोप है कि वह गढ़ाकोटा आई थी और उनके साथियों को यहां एक मकान में घेर लिया गया. आरोप है कि ये गोपाल भार्गव के गुंडे हैं, जो उनकी जान लेना चाहते हैं. इधर मंत्री गोपाल भार्गव ने भी अपना पक्ष रखा और आरोप लगाया है कि हार के डर से ये नौटंकी कांग्रेस प्रत्याशी और उनके साथियों ने की है.गोपाल भार्गव ने भी कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनकी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

MP Elections 2023
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने मंत्री पर लगाए आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी ने क्या लगाया आरोप: रहली विधानसभा से मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने शनिवार शाम करीब 7 बजे फेसबुक लाइव करके जानकारी दी कि हम गढ़ाकोटा में खड़े हैं और गढ़ाकोटा में गोपाल भार्गव के गुंडे हम सबको मारने आए हैं. यहां गोलियां चला रहे हैं और घर में घुसकर मारने की कोशिश कर रहे हैं. यहां पर पुलिस है, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है. कलेक्टर एसपी भी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. हो सकता है कि मेरी हत्या हो जाए. इसके जिम्मेदार गोपाल भार्गव, राम भार्गव और अभिषेक भार्गव होंगे.

भाजपा प्रत्याशी ने क्या लगाया आरोप: कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के आरोपों पर भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गोपाल भार्गव का आरोप है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के होने के बावजूद प्रत्याशी की जमानत जब्त हो सकती है. इसलिए अपनी कमजोरी छिपाने और हार का कुछ और कारण बताने के लिए ये सब नौटंकी हो रही है. उनका आरोप है कि इन लोगों की गाड़ियां इधर हत्या के उद्देश्य से आई थी और किसी व्यक्ति की हत्या करनी थी.

MP Elections 2023
क्षतिग्रस्त वाहन
MP Elections 2023
गढ़ाकोटा क्षेत्र में वाहनों में जमकर तोड़फोड़

मेरी हत्या की कोशिश कर रहे: गोपाल भार्गव का आरोप है कि उनकी गाड़ियों से हथियार, गोला, बारूद और कारतूस जब्त हुए हैं. ये चाहते थे कि ऐसा कर दो कि अगली बार कोई चुनाव ना लड़ सके. हो सकता है कि मेरी ही हत्या की कोशिश कर रहे हों क्योंकि मेरी हत्या हो जाएगी, तो उपचुनाव हो जाएगा.

क्या कहना है एसपी का: गढ़ाकोटा में हुई घटना को लेकर सागर एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि कल शाम गढ़ाकोटा में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आपस में मारपीट हुई है. कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

गढ़ाकोटा में जमकर हंगामा,तोड़फोड़

सागर। रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा क्षेत्र में वाहनों में जमकर तोड़फोड़ हुई.ये सभी वाहन कांग्रेस प्रत्याशी के बताए जा रहे हैं.घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. उनका आरोप है कि वह गढ़ाकोटा आई थी और उनके साथियों को यहां एक मकान में घेर लिया गया. आरोप है कि ये गोपाल भार्गव के गुंडे हैं, जो उनकी जान लेना चाहते हैं. इधर मंत्री गोपाल भार्गव ने भी अपना पक्ष रखा और आरोप लगाया है कि हार के डर से ये नौटंकी कांग्रेस प्रत्याशी और उनके साथियों ने की है.गोपाल भार्गव ने भी कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उनकी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

MP Elections 2023
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने मंत्री पर लगाए आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी ने क्या लगाया आरोप: रहली विधानसभा से मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने शनिवार शाम करीब 7 बजे फेसबुक लाइव करके जानकारी दी कि हम गढ़ाकोटा में खड़े हैं और गढ़ाकोटा में गोपाल भार्गव के गुंडे हम सबको मारने आए हैं. यहां गोलियां चला रहे हैं और घर में घुसकर मारने की कोशिश कर रहे हैं. यहां पर पुलिस है, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है. कलेक्टर एसपी भी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. हो सकता है कि मेरी हत्या हो जाए. इसके जिम्मेदार गोपाल भार्गव, राम भार्गव और अभिषेक भार्गव होंगे.

भाजपा प्रत्याशी ने क्या लगाया आरोप: कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के आरोपों पर भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गोपाल भार्गव का आरोप है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के होने के बावजूद प्रत्याशी की जमानत जब्त हो सकती है. इसलिए अपनी कमजोरी छिपाने और हार का कुछ और कारण बताने के लिए ये सब नौटंकी हो रही है. उनका आरोप है कि इन लोगों की गाड़ियां इधर हत्या के उद्देश्य से आई थी और किसी व्यक्ति की हत्या करनी थी.

MP Elections 2023
क्षतिग्रस्त वाहन
MP Elections 2023
गढ़ाकोटा क्षेत्र में वाहनों में जमकर तोड़फोड़

मेरी हत्या की कोशिश कर रहे: गोपाल भार्गव का आरोप है कि उनकी गाड़ियों से हथियार, गोला, बारूद और कारतूस जब्त हुए हैं. ये चाहते थे कि ऐसा कर दो कि अगली बार कोई चुनाव ना लड़ सके. हो सकता है कि मेरी ही हत्या की कोशिश कर रहे हों क्योंकि मेरी हत्या हो जाएगी, तो उपचुनाव हो जाएगा.

क्या कहना है एसपी का: गढ़ाकोटा में हुई घटना को लेकर सागर एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि कल शाम गढ़ाकोटा में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आपस में मारपीट हुई है. कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.