सागर। बुंदेलखंड में पिछले तीन दिनों से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है. इसी कड़ी में आज जन आशीर्वाद यात्रा रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा पहुंची. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. उन्होंने मंत्री गोपाल भार्गव की तारीफ करते हुए कहा कि "गोपाल भार्गव उस समय के नेता हैं, जब कांग्रेसी बीजेपी वालों को प्रचार नहीं करने देते थे. उनके स्कूटर तोड़ देते थे और पोलिंग बूथ लूट लेते थे. वहीं गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस के समय रहली विधानसभा में सीमेंट और गिट्टी डलवाना भी कठिन था और विकास नहीं हो रहा था. मैं विधानसभा को गड्ढे से बाहर निकाल कर आया हूं.
गढ़ाकोटा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा पहुंची. जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यात्रा में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल थे. गढ़ाकोटा में यात्रा की अगवानी कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने की यात्रा रहली विधानसभा के शाहपुर से होती हुई गढ़ाकोटा पहुंची. जन आशीर्वाद यात्रा बाद में जनसभा में तब्दील हो गई. जिसे यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री गोपाल भार्गव ने संबोधित किया.
मैं रहली को गड्ढे से बाहर निकालकर आया: गढ़ाकोटा में मंत्री गोपाल भार्गव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि " हम 5 साल की सरकार में जो भी विकास करते हैं, आखिर में जनता के बीच जाते हैं. अपने विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखकर जनता से आशीर्वाद मांगते हैं. यही हमारी जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य करवाना काफी मुश्किल था. मैं विधानसभा क्षेत्र को गहरे गड्ढे से निकाल कर लाया हूं.
गोपाल भार्गव उस समय के नेता, जब कांग्रेसी बूथ लूट लेते थे: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शुरआत में जब गांव जाते थे, तब कांग्रेसी उनको प्रचार नहीं करने देते थे. उनके स्कूटर तोड़ देते थे और पोलिंग लूट लेते थे. गांव में बम पटक देते थे. गोपाल भार्गव उसी समय के नेता हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अगर पीएम मोदी, गोपाल भार्गव और शिवराज सिंह का बस चलेगा, तो खुद की चममच से भोजन कराएंगे.