सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सागर जिले की सुरखी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जैसीनगर सभा करने पहुंचे. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को बड़े भाई और छोटे भाई की जोड़ी बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी जोड़ी से मध्य प्रदेश को भगवान बचाए. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों की जय वीरू से तुलना कर इशारों-इशारों में चोर तक का डाला.
जब सिंधिया ने ही कमलनाथ दिग्विजय पर इतना बड़ा हमला किया. तो गोविंद सिंह राजपूत कहां पीछे रहते, उन्होंने भी कमलनाथ दिग्विजय सिंह को नटवरलाल करार दिया.
भगवान कमलनाथ-दिग्विजय से मप्र को बचाए: अपने करीबी और शिवराज सिंह सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैसीनगर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "कल कोई अतिथि यहां आए थे, यह लोग चुनाव में ही नजर आते हैं. बड़ी अद्भुत जोड़ी है, मैं उनके साथ 20 साल रहा हूं. आजकल दोनों के बीच में अभिभाषक आ गए हैं. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
एक पूर्व सीएम कह रहे हैं कि मैंने दूसरे के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है. जनता अगर गालियां देना चाहे, तो उनको दे सकती है. कांग्रेस के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि टिकट के बंटवारे को लेकर लेनदेन किया जाता है, तो दूसरा कहता है कि उनके कुर्ते फाड़ देना, तो आप ही समझ सकते हैं कि अगर यह सरकार में आए, तो मध्यप्रदेश की जनता की क्या स्थिति कर देंगे. इसलिए बड़े महादेव इस जोड़ी से मध्य प्रदेश की रक्षा करना."
जय वीरू से तुलना कर, जय-वीरू को बताया चोर: मंच तक तो ठीक था, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कुछ मीडिया कर्मियों ने बातचीत की और जय वीरू के बारे में सवाल दागा, तो खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जय वीरू से आपका मतलब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से है. जब मीडिया ने हामी भरी, तो उन्होंने कहा कि अपने शोले फिल्म देखी है, उसमें जय वीरू क्या थे. मीडिया जब उनके मन माफिक जवाब नहीं दे पायी, तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जय वीरू को चोर बताया. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही जय वीरू को चोर कह दिया, तो उनके खास गोविंद सिंह राजपूत कैसे पीछे रहते, उन्होंने भी जय वीरू को नटवरलाल करार दिया.