सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिले के बीना में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मुझे बुंदेलखंड आकर बहुत खुशी होती है, लेकिन दु:ख भी होता है. क्योंकि सागर जिला पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा के अत्याचार के लिए मशहूर है. जिस प्रकार डराने, दबाने और धमकाने की राजनीति का उपयोग किया जा रहा है उनकी अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है."
युवाओं के लिए बनाएंगे नियम: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हमने रिफाइनरी और एनटीपीसी बीना को दिया, लेकिन अब स्थानीय नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. 5 महीने रुकिए हम ऐसे नियम बनाएंगे कि सागर जिले के नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरुर पढ़ें... |
मैं भी कर सकता था सौदा: कमलनाथ ने बुंदेलखंड पैकेज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि "हमारी यूपीए सरकार ने मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के लिए 8000 करोड़ का पैकेज दिया था, लेकिन शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार में पैसा बर्बाद कर दिया." सागर जिले के 81 हजार किसानों का कर्जा माफ होने की बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "कर्जा माफी की दूसरी किश्त शुरू हो गई थी और हमारी सरकार गिर गई. मैं मुख्यमंत्री था सौदा कर सकता था, लेकिन मैं मध्यप्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति के लिए नहीं बनाना चाहता हूं."