ETV Bharat / state

Congress Targets BJP: कांग्रेस विधायक का आरोप, आचार संहिता से पहले उम्मीदवार घोषित कर प्रशासन और पैसों का दुरुपयोग करेगी भाजपा

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 6:30 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 6:41 AM IST

भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों में से 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस फैसले को लेकर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ''आचार संहिता से पहले टिकट की घोषणा चुनाव के लिए शासन और प्रशासन का दुरूपयोग करने के लिए की गयी है.''

Congress leader Siddharth Singh Kushwaha
सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा का भाजपा पर निशाना
सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा का भाजपा पर निशाना

सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कड़ी टक्कर और सत्ता विरोधी लहर की आशंका के चलते भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों में से 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इन प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है और चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सागर पहुंचे कांग्रेस विधायक और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि ''टिकट की घोषणा चुनाव के लिए शासन और प्रशासन का दुरूपयोग करने के लिए की गयी है.''

पैसे और प्रशासन का दुरूपयोग करेगी सरकार: मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने कहा कि ''जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को सरकार में मंत्री बनाकर उपचुनाव लड़ा था, इसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के पहले घोषित प्रत्याशी सरकारी पैसे और प्रशासन का दुरूपयोग करेंगे.''

सरकारी पैसे से चुनाव प्रचार करेंगे भाजपा प्रत्याशी: मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए अभी काफी वक्त है और चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने में भी एक दो माह का वक्त लग सकता है. लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ''भाजपा ने हारी हुई सीटें जीतने, सरकार होते हुए प्रशासन के दुरुपयोग करने के लिए पहले से टिकट बांटे हैं. ऐसा भाजपा ने उपचुनाव के वक्त भी किया था, जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को विधायक ना रहते हुए भी मंत्री बना दिया था.''

भाजपा पर उठाए सवाल: सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा है कि ''जब तक आदर्श आचार संहिता लागू नहीं हो जाती है, ये प्रत्याशी प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग करेंगे और चुनाव जीतने के लिए सरकारी पैसे और सरकारी मशीनरी का मनमाना उपयोग करेंगे. कुल मिलाकर ये टिकट इसलिए पहले से घोषित किए गए हैं कि आदर्श आचार संहिता लागू करने के पहले तमाम चुनावी प्रबंधन और जरूरतों और अधूरी घोषणाओं को पूरा कर लिया जाए.''

Also Read:

खड़गे की सभा की तैयारियों के लिए पहुंचे थे विधायक: गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा फिलहाल मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी है. 22 अगस्त को होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आमसभा की तैयारियों के सिलसिले में सागर पहुंचे थे. सिद्धार्थ कुशवाहा का कहना है कि ''ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत का आरक्षण कमलनाथ सरकार ने दिया था, लेकिन शिवराज सरकार पिछड़ों को उनका हक दिलाने में नाकाम रही है.''

सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा का भाजपा पर निशाना

सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कड़ी टक्कर और सत्ता विरोधी लहर की आशंका के चलते भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों में से 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इन प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है और चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सागर पहुंचे कांग्रेस विधायक और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि ''टिकट की घोषणा चुनाव के लिए शासन और प्रशासन का दुरूपयोग करने के लिए की गयी है.''

पैसे और प्रशासन का दुरूपयोग करेगी सरकार: मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने कहा कि ''जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को सरकार में मंत्री बनाकर उपचुनाव लड़ा था, इसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के पहले घोषित प्रत्याशी सरकारी पैसे और प्रशासन का दुरूपयोग करेंगे.''

सरकारी पैसे से चुनाव प्रचार करेंगे भाजपा प्रत्याशी: मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए अभी काफी वक्त है और चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने में भी एक दो माह का वक्त लग सकता है. लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ''भाजपा ने हारी हुई सीटें जीतने, सरकार होते हुए प्रशासन के दुरुपयोग करने के लिए पहले से टिकट बांटे हैं. ऐसा भाजपा ने उपचुनाव के वक्त भी किया था, जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को विधायक ना रहते हुए भी मंत्री बना दिया था.''

भाजपा पर उठाए सवाल: सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा है कि ''जब तक आदर्श आचार संहिता लागू नहीं हो जाती है, ये प्रत्याशी प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग करेंगे और चुनाव जीतने के लिए सरकारी पैसे और सरकारी मशीनरी का मनमाना उपयोग करेंगे. कुल मिलाकर ये टिकट इसलिए पहले से घोषित किए गए हैं कि आदर्श आचार संहिता लागू करने के पहले तमाम चुनावी प्रबंधन और जरूरतों और अधूरी घोषणाओं को पूरा कर लिया जाए.''

Also Read:

खड़गे की सभा की तैयारियों के लिए पहुंचे थे विधायक: गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा फिलहाल मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी है. 22 अगस्त को होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आमसभा की तैयारियों के सिलसिले में सागर पहुंचे थे. सिद्धार्थ कुशवाहा का कहना है कि ''ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत का आरक्षण कमलनाथ सरकार ने दिया था, लेकिन शिवराज सरकार पिछड़ों को उनका हक दिलाने में नाकाम रही है.''

Last Updated : Aug 19, 2023, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.