सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बागेश्वर धाम पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. इस बारे में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा तो हमेशा भारतीय मूल्यों और संस्कृति में आस्था रखती है. कांग्रेस को तो सिर्फ चुनाव के समय पर ही धर्म याद आता है. चुनाव के समय में ही वह मंदिर जाते हैं, जनेऊ पहनते हैं और आरती करते हैं.
राजनीतिक हलचल तेज: कमलनाथ के बाद भूपेंद्र सिंह का दौरा: कमलनाथ अपने आप को हनुमान भक्त कहते हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा में हनुमान जी की 101 फीट से ज्यादा उनकी मर्ति का निर्माण भी कराया है. अभी 3 दिन पहले कमलनाथ के बागेश्वर धाम के दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल कम नहीं हुई थी और गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सबसे करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी बागेश्वर धाम पहुंच गए. कमलनाथ ने बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी सरकार के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की थी. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी बागेश्वर धाम में दर्शन के साथ एकांत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. कमलनाथ के तुरंत बाद भूपेंद्र सिंह के बागेश्वर धाम पहुंचने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.
बागेश्वर धाम पहुंचना खास: माना जा रहा है कि चुनावी साल में धर्म के जरिए जनता को साधने के लिए भाजपा और कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसी स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तुरंत बाद भूपेंद्र सिंह का बागेश्वर धाम पहुंचना कई मायनों में खास है. हालांकि कमलनाथ से जब बागेश्वर धाम के दर्शन का उद्देश्य पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सुरक्षित भविष्य के लिए उन्होंने बागेश्वर धाम के दर्शन किए हैं और आशीर्वाद मिला है. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव के समय पर ऐसा नहीं करती है. भारतीय जनता पार्टी का भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर विश्वास है.
सुर्खियों में फिर राधे मां, दे दी 'सरकार' को ये सलाह
क्या कहना है भूपेन्द्र सिंह का: नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, चुनाव का जब साल होता है,तो कांग्रेस वाले मंदिर जाते हैं, जनेऊ पहनते हैं औऋ आरती करते हैं और सब कुछ करते हैं. उनका जो धर्म होता है. वह सिर्फ चुनाव के समय का धर्म होता है. भारतीय जनता पार्टी की जो विचारधारा है, वह राष्ट्रीय विचारधारा है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा है. भाजपा के संविधान में रामराज की स्थापना का हमारा संकल्प है. देश में भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है. जिसने अपने घोषणा पत्र में इस बात को लिखा है. जिसने अपने संविधान में लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना होना चाहिए. देश में ऐसी कोई दूसरी पार्टी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय धर्म का दिखावा नहीं करती है. भारतीय जनता पार्टी भारत के मूल्यों और संस्कृति पर आस्था रखती है. कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के समय भगवान और मंदिर यह तो चुनावी स्टंट है.