सागर। केसली थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची (7) के हत्याकांड का खुलासा हो गया है. इस घटना को अंजाम बच्ची की मां के लिव इन पार्टनर ने ही दिया था. आरोपी ने उसकी मां से किसी बात को लेकर हुए विवाद का गुस्सा मासूम पर इस कदर उतारा कि बच्ची को पहले पीटा, फिर कुएं में फेंका और जब कुएं के पानी में शव तैरने लगा, तो उसने वहां से निकालकर जमीन में दफन कर दिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मां के अफेयर का मामला
दरअसल, निवारी कलां में हफ्ते भर से लापता बच्ची का शुक्रवार को क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. बच्ची के शरीर का निचला हिस्सा अलग और ऊपरी हिस्सा कंकाल के रूप में अलग जगह मिला है. जब बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस और एफएसएल टीम ने आनन-फानन में मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान बच्ची की मां के अफेयर का मामला संज्ञान में आया. दरअसल, मृत बच्ची की मां पहले पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ लिव इन में रह रही थी.
आरोपी ने कबूला जुर्म
हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जब मां और उसके प्रेमी से पूछताछ की तो, चौका देने वाले मामले का खुलासा हुआ. ये खुलासा आरोपी सोनू ने किया, पुलिस के सवालों को जवाब देते हुए उसने न सिर्फ पूरी घटना की जानकारी दी, बल्कि अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसकी लिव इन पार्टनर बच्ची को साथ रखती थी. साथ ही महिला बिना बताए कहीं चली भी जाया करती थी और यही उसकी परेशानी का कारण बनता गया, फिर एक दिन इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने बच्ची के साथ मरपीट तक कर दी. उसने मासूम को तब तक पीटा जब तक कि वो बेहोश न हो गई.
मां का गुस्सा बच्ची पर उतारा
दरअसल, बच्ची के साथ मारपीट का ये मामला यहीं नहीं रुका, मारपीट वाली रात ही आरोपी सोनू बच्ची को तब घर से उठाकर ले गया, जब उसकी मां सो चुकी थी. घर से बाहर ले जाकर उसने बच्ची को थोड़ी दूरी पर मौजूद कुएं में फेंक दिया. बच्ची को फेंकने के बाद कहीं मामले का खुलासा न हो जाए. ऐसे में वह लगातार कुएं के आसपास ही घूमता रहा, और निगरानी करता रहता था. घटना को अंजाम दिए दो दिन बीत चुके थे, अब तक किसी को कुछ पता नहीं था. लेकिन फिर अचानक 4 जुलाई को मृत बच्ची का शव पानी में तैरने लगा.
हत्या की सूई किधर घूमे? 7 दिन बाद टुकड़ों में मिली 7 साल की मासूम, कब्र से निकाल कुत्ते नोच रहे थे 'अंग'
पहले कुएं में फेंका फिर जमीन में किया दफन
शातिर आरोपी ने बिना किसी देरी के देर रात बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया और इस बार उसने शव जमीन में दफन कर दिया. घटना के खुलासे से अंजान आरोपी की तब मुश्किलें बढ़ गई, जब शव को जमीन से निकालकर जानवर नोचने लगे. यहीं से पूरी घटना सामने आई, और पुलिस ने शक बिनाह पर आरोपी से पूछताछ की, जहां उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.