सागर। लॉकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में सामान्य रोग से ग्रस्त मरीजों को इलाज़ मिल सके, इसके लिए प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सागर में लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे डॉक्टरों की मौजदूगी में डिस्पेंसरी शुरू रखने का आदेश जारी किया है.
वहीं विधायक शेलैन्द्र जैन औपचारिक रूप से डिस्पेंसरी की शुरूआत करने पहुंचे. मौके पर पहुंचे विधायक को कोई सुविधा ना मिलने पर विधायक बिफर गए. जिसके बाद वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी और अमले को खरी खोटी सुना दी. सागर के चमेली चौक डिस्पेंसरी और मकरोनिया बजरिया स्थित अस्पताल को लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे चिकित्सकों की मौजूदगी मे शुरू रखने का आदेश जारी किया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब कोरोना को लेकर जिले के हालात की जानकारी ली तो वह जरा भी गंभीर नहीं दिखे. स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर किसी को भी अभी तक इस संक्रमित वायरस की चपेट में नहीं आने की बात कही है.उनके मुताबित 65 संदिग्धों को होम आइसोलेट रखा गया है.जबकि हाल ही में सागर में 205 लोगों के विदेश यात्रा से आने की जानकारी दी गई.