सागर। मंदिर से चोरी करने वाली 12 साल की मासूम की मदद के लिए प्रशासन आगे आया है. प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बच्ची के परिवार को आर्थिक मदद दी है. मंगलवार को खुद रहली एसडीएम सीएल वर्मा बच्ची के घर पहुंचे और परिवार को राशन का सामान दिया. इसके साथ ही पीएम आवास योजना के तहत जमीन का पट्टा भी स्वीकृत करा दिया गया है.
इससे पहले सीएम कमलनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्ची के परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया था. साथ ही परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए थे.
शहडोल के बाल सुधार गृह से बच्ची को वापस घर लाया गया है. कुछ वकीलों द्वारा नाबालिग किशोरी की जमानत दी, जिसके बाद उसे लेने के लिए महिला एवं बाल विकास की टीम शहडोल के बाल सुधार गृह पहुंची थी.
दरअसल, रहली विधानसभा क्षेत्र के टिकीटोरिया गांव में एक 12 साल की बच्ची ने मंदिर से 250 रुपए चुरा लिए थे. ये चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और लोगों ने इस बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जरा भी संवेदना न दिखाते हुए उसे बाल सुधार गृह शहडोल भेज दिया था.
नाबालिग किशोरी की आर्थिक हालत और पारिवारिक स्थिति सामने आने के बाद जब ये बात सामने आई कि उसने मजबूरी में पेट की आग बुझाने के लिए दानपेटी से रुपए चुराए थे. इसके बाद आमजन और प्रशासन ने मासूम को चोर नहीं बल्कि सहानुभूति के नजरिए से देखा. कुछ वकीलों ने नाबालिग किशोरी की जमानत दी.