ETV Bharat / state

मंदिर की दानपेटी से रुपए चुराने वाली मासूम को मिली जमानत, कमलनाथ सरकार ने बदल दी 'किस्मत' - मुख्यमंत्री कमलनाथ

रहली में भूख के चलते मंदिर की दानपेटी से रुपए चुराने वाली मासूम की मदद के लिए प्रशासन आगे आया है. सीएम कमलनाथ के ट्वीट के बाद प्रशासनिक अमला बच्ची के परिवार की मदद में जुट गया.

चोरी करने वाली मासूम की हुई जमानत,
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:44 AM IST

सागर। मंदिर से चोरी करने वाली 12 साल की मासूम की मदद के लिए प्रशासन आगे आया है. प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बच्ची के परिवार को आर्थिक मदद दी है. मंगलवार को खुद रहली एसडीएम सीएल वर्मा बच्ची के घर पहुंचे और परिवार को राशन का सामान दिया. इसके साथ ही पीएम आवास योजना के तहत जमीन का पट्टा भी स्वीकृत करा दिया गया है.

रहली एसडीएम का बयान

इससे पहले सीएम कमलनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्ची के परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया था. साथ ही परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए थे.

शहडोल के बाल सुधार गृह से बच्ची को वापस घर लाया गया है. कुछ वकीलों द्वारा नाबालिग किशोरी की जमानत दी, जिसके बाद उसे लेने के लिए महिला एवं बाल विकास की टीम शहडोल के बाल सुधार गृह पहुंची थी.

चोरी करने वाली मासूम की हुई जमानत,

दरअसल, रहली विधानसभा क्षेत्र के टिकीटोरिया गांव में एक 12 साल की बच्ची ने मंदिर से 250 रुपए चुरा लिए थे. ये चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और लोगों ने इस बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जरा भी संवेदना न दिखाते हुए उसे बाल सुधार गृह शहडोल भेज दिया था.

नाबालिग किशोरी की आर्थिक हालत और पारिवारिक स्थिति सामने आने के बाद जब ये बात सामने आई कि उसने मजबूरी में पेट की आग बुझाने के लिए दानपेटी से रुपए चुराए थे. इसके बाद आमजन और प्रशासन ने मासूम को चोर नहीं बल्कि सहानुभूति के नजरिए से देखा. कुछ वकीलों ने नाबालिग किशोरी की जमानत दी.

सागर। मंदिर से चोरी करने वाली 12 साल की मासूम की मदद के लिए प्रशासन आगे आया है. प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बच्ची के परिवार को आर्थिक मदद दी है. मंगलवार को खुद रहली एसडीएम सीएल वर्मा बच्ची के घर पहुंचे और परिवार को राशन का सामान दिया. इसके साथ ही पीएम आवास योजना के तहत जमीन का पट्टा भी स्वीकृत करा दिया गया है.

रहली एसडीएम का बयान

इससे पहले सीएम कमलनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्ची के परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया था. साथ ही परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए थे.

शहडोल के बाल सुधार गृह से बच्ची को वापस घर लाया गया है. कुछ वकीलों द्वारा नाबालिग किशोरी की जमानत दी, जिसके बाद उसे लेने के लिए महिला एवं बाल विकास की टीम शहडोल के बाल सुधार गृह पहुंची थी.

चोरी करने वाली मासूम की हुई जमानत,

दरअसल, रहली विधानसभा क्षेत्र के टिकीटोरिया गांव में एक 12 साल की बच्ची ने मंदिर से 250 रुपए चुरा लिए थे. ये चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और लोगों ने इस बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जरा भी संवेदना न दिखाते हुए उसे बाल सुधार गृह शहडोल भेज दिया था.

नाबालिग किशोरी की आर्थिक हालत और पारिवारिक स्थिति सामने आने के बाद जब ये बात सामने आई कि उसने मजबूरी में पेट की आग बुझाने के लिए दानपेटी से रुपए चुराए थे. इसके बाद आमजन और प्रशासन ने मासूम को चोर नहीं बल्कि सहानुभूति के नजरिए से देखा. कुछ वकीलों ने नाबालिग किशोरी की जमानत दी.

Intro:Sagar story update--
सागर नाबालिग लड़की द्वारा मंदिर की दान पेटी से चोरी करने का मामला -
दोपहर में लड़की के घर पहुंचे सरकारी अधिकारी
एसडीएम नगरपालिका सीएमओ ओर खाद्य अधिकारी
लड़की के घर खाने पीने की वस्तुएं रसोई गैस विस्तर जैसी सामग्री पहुंचाई गई 1क्विंटल गेंहू-चावल शक्कर जैसी बस्तुये दी गई
एसडीएम ने आवासीय पट्टा दिया कल से आवास का काम लगाने के दिये निर्देश -Body:Sagar story update--
सागर नाबालिग लड़की द्वारा मंदिर की दान पेटी से चोरी करने का मामला -
दोपहर में लड़की के घर पहुंचे सरकारी अधिकारी
एसडीएम नगरपालिका सीएमओ ओर खाद्य अधिकारी
लड़की के घर खाने पीने की वस्तुएं रसोई गैस विस्तर जैसी सामग्री पहुंचाई गई 1क्विंटल गेंहू-चावल शक्कर जैसी बस्तुये दी गई
एसडीएम ने आवासीय पट्टा दिया कल से आवास का काम लगाने के दिये निर्देश -

Byte- cl verma, sdm dehli, dist sagar

Conclusion:सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर में चोरी करने वाली नाबालिग किशोरी के आर्थिक हालात और पारिवारिक स्थिति सामने आने के बाद जब यह बात सामने आई कि उसने मजबूरी में पेट की आग बुझाने के लिए मंदिर की दानपेटी से रुपए चुराए थे जिसके बाद आमजन एवं प्रशासन ने मासूम को चोर नहीं बल्कि सहानुभूति के नजरिए से देखा जिसका परिणाम यह हुआ कि कुछ वकीलों ने नाबालिग किशोरी की जमानत दी इसके बाद महिला एवं बाल विकास की टीम किशोरी के पिता को लेकर शहडोल के बाल सुधार गृह किशोरी को घर वापस लाने के लिए पहुंच चुके हैं इतना ही नहीं क्षेत्र के अधिकारियों ने खुद जाकर किशोरी के घर पर खाद्य सामग्री सहित गृहस्ती के जरूरी सामान पहुंचाएं और जल्दी ही उसे जमीन के पट्टे सहित आवास योजना के लाभ की घोषणा भी की
वही मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए बालिका के शिक्षा दीक्षा एवं भरण पोषण के लिए ₹100000 की आर्थिक सहायता एवं उसे जल्द से जल्द सभी सरकारी योजनाएं पात्रता अनुसार देने की बात भी कही है गौरतलब है कि मंगलवार रात तक बालिका सागर पहुंच जाएगी

बाइट सीएल वर्मा एसडीएम रहली जिला सागर
बाइक आशुतोष उपाध्याय जमानत देने वाले वकील
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.