सागर। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र स्थित एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामले में नाबालिग छात्रा के परिजनों का कहना है कि शिक्षक ने दिसम्बर 2018 में पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी वजह से वह मानसिक बीमार हो गई थी. इलाज के बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में गढ़ाकोटा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद सामने आएगा.