सागर। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिजली विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. उनके लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. गोविंद राजपूत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 4 दिन के भीतर जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएं. अन्यथा शिकायत आने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र वासियों की शिकायत आ रही है कि ट्रांसफार्मर जलने के 15-20 दिन बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उसे बदलने नहीं आते. जिसके कारण किसान परेशान हैं,अब ऐसा नहीं होना चाहिए. (Strict action taken if no improvement in 4 days)
मध्यप्रदेश परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान, यात्री वाहनों में लगाया जाएगा पैनिक बटन
अतिरिक्त सब स्टेशन बनाया जाएंः मंत्री गोविंद राजपूत ने बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मडिया बांध से सुर्खी के गांव में पेयजल व्यवस्था करने हेतु अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी. जिसके लिए ग्राम बेरखेड़ी सड़क के पास अतिरिक्त सब स्टेशन बनाया जाए. ताकि पेयजल व्यवस्था Electricity के कारण बाधित ना हो. मंत्री गोविंद राजपूत ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसीनगर में 132 केवी का सब स्टेशन बनाने हेतु सरकार को प्रस्ताव तैयार करके भेजें. (Build additional substations)
अतिरिक्त बिजली कटौती ना होः बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से गोविंद राजपूत ने कहा कि जहां भी नए ट्रांसफर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. वहां पर अतिरिक्त बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. साथ ही जो Transformer जल गए हैं, उनके बदले जाने की समय सीमा तय की जाए. क्षेत्र में कई जगह देखा गया है कि बिजली के खंभे टूटे हुए हैं. साथ ही जगह-जगह से खंभों से तार लटके हुए हैं. ये सारे कार्य जल्द ही पूरे कराए जाएं, ताकि दुर्घटनाएं ना हो. सिहोरा के नवीन उप तहसील भवन के पास लगे विद्युत खंभे एक सप्ताह के अंदर हटाए जाएंगे. (No extra power cuts)
पेयजल तथा सिंचाई की हो बेहतर व्यवस्थाः मंत्री गोविंदराजपूत ने सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पड़कुल बांध सिंचाई परियोजना, ओरिया तालाब, जेरा परियोजना तथा नवीन नहरों के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं. इसके साथ ही बिलहरा नगर परिषद तथा सुरखी नगर परिषद में पेयजल हेतु पडकुल परियोजना एवं टिकारी बांध से इसकी पूर्ति की जाए. साथ ही जेरा परियोजना में सागोनी मुरैना ग्राम को शामिल किया जाए. मंत्री गोविंद राजपूत द्वारा सिंचाई विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रवासियों को बिजली तथा पानी की कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए. (Better arrangements for drinking water irrigation)