ETV Bharat / state

गरीबों का हक मारने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः मंत्री गोपाल भार्गव - सागर न्यूज

जिले के गढ़ाकोटा में चल रहे ऐतिहासिक रहस लोकोत्सव के तीसरे दिन 120 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का मंत्री गोपाल भार्गव ने भूमि पूजन किया. वहीं अमृत महोत्सव और मिशन नवोदय का भी शुभारंभ हुआ.

Minister Gopal Bhargava
मंत्री गोपाल भार्गव
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:14 AM IST

सागर। जिले के गढ़ाकोटा में पांच दिवसीय रहस लोकोत्सव मेले का आयोजन विगत 2 दिनों से चल रहा है. मेले में एक ही छत के नीचे शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मौके पर दिया जा रहा है. जबकि रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी निरंतर जारी है. मेले का आयोजन मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा कराया जाता है, यह मेला 213 वर्ष पुराना है.

विकास कार्यों का मंत्री गोपाल भार्गव ने भूमि पूजन किया
  • 161 निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

रहस मेले में पहले 2 दिनों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 4000 हितग्राहियों की विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच की गई एवं निशक्त जनों को प्रमाण पत्र भी बनाए गए. मेले के तीसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन संपन्न हुआ और नगर उदय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के विधानसभा अंतर्गत 3362 स्वीकृति पत्रों का वितरण लोक निर्माण एवं कुटीर मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली क्षेत्र में विभिन्न विभागों से स्वीकृत लगभग 121 करोड़ की लागत से होने वाले 161 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया.

  • गरीबों का हक मारने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि विगत समय में कई अपात्र लोगों ने धोखे से गरीब हितैषी योजनाओं का लाभ ले लिया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और अब सिर्फ पात्र गरीब हितग्राहियों को ही लाभान्वित किया जाएगा.

सागर में रोजगार मेले का आयोजन, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव रहे मौजूद

  • राहुल गांधी पर साधा निशाना

योजनाओं का लाभ बताते हुए कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता सेकंड क्लास के डिब्बे में यह देखने जाते हैं, कि रेल का डिब्बा कैसा होता है. पूरे डब्बे में खुद के सुरक्षाकर्मी होते हैं, उन्हें यह नहीं मालूम कि गरीब के घर चूल्हा कैसा होता है. वह गरीब के घर खुद का टिफिन लेकर जाते हैं. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालूम है कि गरीबी क्या होती है, उन्होंने देश में करोड़ों महिलाओं तक गैस सिलेंडर पहुंचाया है.

  • हर वर्ष होता है मेला का आयोजन

दसअसल मंत्री गोपाल भार्गव नगर गढ़ाकोटा में 213 साल से हर वर्ष रहस मेले का आयोजन होता रहा है. यह मेला मुख्यतः पशुओं के खरीद बिक्री के लिए आयोजित होता था, लेकिन समय के साथ इस मेले का रुप बदल चुका है. अब यहां क्षेत्रीय मंत्री होने के कारण मेले में विभिन्न योजना का लोगों को लाभ दिलाने के लिए कैंप लगाए जाते हैं. साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाता है. इस वर्ष मेला 5 दिनों तक चलेगा.

सागर। जिले के गढ़ाकोटा में पांच दिवसीय रहस लोकोत्सव मेले का आयोजन विगत 2 दिनों से चल रहा है. मेले में एक ही छत के नीचे शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मौके पर दिया जा रहा है. जबकि रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी निरंतर जारी है. मेले का आयोजन मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा कराया जाता है, यह मेला 213 वर्ष पुराना है.

विकास कार्यों का मंत्री गोपाल भार्गव ने भूमि पूजन किया
  • 161 निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

रहस मेले में पहले 2 दिनों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 4000 हितग्राहियों की विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच की गई एवं निशक्त जनों को प्रमाण पत्र भी बनाए गए. मेले के तीसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन संपन्न हुआ और नगर उदय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के विधानसभा अंतर्गत 3362 स्वीकृति पत्रों का वितरण लोक निर्माण एवं कुटीर मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली क्षेत्र में विभिन्न विभागों से स्वीकृत लगभग 121 करोड़ की लागत से होने वाले 161 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया.

  • गरीबों का हक मारने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि विगत समय में कई अपात्र लोगों ने धोखे से गरीब हितैषी योजनाओं का लाभ ले लिया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और अब सिर्फ पात्र गरीब हितग्राहियों को ही लाभान्वित किया जाएगा.

सागर में रोजगार मेले का आयोजन, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव रहे मौजूद

  • राहुल गांधी पर साधा निशाना

योजनाओं का लाभ बताते हुए कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता सेकंड क्लास के डिब्बे में यह देखने जाते हैं, कि रेल का डिब्बा कैसा होता है. पूरे डब्बे में खुद के सुरक्षाकर्मी होते हैं, उन्हें यह नहीं मालूम कि गरीब के घर चूल्हा कैसा होता है. वह गरीब के घर खुद का टिफिन लेकर जाते हैं. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालूम है कि गरीबी क्या होती है, उन्होंने देश में करोड़ों महिलाओं तक गैस सिलेंडर पहुंचाया है.

  • हर वर्ष होता है मेला का आयोजन

दसअसल मंत्री गोपाल भार्गव नगर गढ़ाकोटा में 213 साल से हर वर्ष रहस मेले का आयोजन होता रहा है. यह मेला मुख्यतः पशुओं के खरीद बिक्री के लिए आयोजित होता था, लेकिन समय के साथ इस मेले का रुप बदल चुका है. अब यहां क्षेत्रीय मंत्री होने के कारण मेले में विभिन्न योजना का लोगों को लाभ दिलाने के लिए कैंप लगाए जाते हैं. साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाता है. इस वर्ष मेला 5 दिनों तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.