ETV Bharat / state

मुस्लिम कमेटी ने 807वें उर्स पर निकाली तिंरगे की चादर, अमन-चैन मांगी दुआ - तिरंगे की चादर

गढ़ाकोटा में बीती रात मुस्लिम कमेटी द्वारा तिरंगे की चादर पूरे शहर में निकाल अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई.

मुस्लिम कमेटी ने निकाली तिरंगे की चादर
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 8:23 PM IST

सागर। गढ़ाकोटा में बीती रात मुस्लिम कमेटी द्वारा तिरंगे की चादर पूरे शहर में निकाल अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई. कमेटी द्वारा यह चादर हिंद के राजा ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर वाले बाबा वालों के 807वें उर्स के पर्व पर निकाली गई.


तिरंगा चादर नगर के पुराने बस स्टैंड से शुरू होती हुई रूई बाजार, सराफा, लालपुरा और नदी पार होते हुए किले पहुंची. जहां हज़रत दूल्हा सैयद रहमतुल्लाह अलेहे को भी मुस्लिम युवाओं ने चादर चढ़ाकर नगर में अमन व चैन के लिए दुआ की.

मुस्लिम कमेटी ने निकाली तिरंगे की चादर


वहीं मुस्लिम कमेटी के संरक्षक शेख मजीद का कहना है कि तिरंगे के रंग की चादर ख्वाजा गरीब नवाज हिन्द के राजा अजमेर शरीफ की दरगाह में युवाओं ने पेश की. साथ ही देश में अमन चैन रहे इसके लिए सभी ने दुआ मांगी. इस अवसर पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष नासिर खान और बड़ी संख्या में युवाओं और बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी मौजूद रहे.

सागर। गढ़ाकोटा में बीती रात मुस्लिम कमेटी द्वारा तिरंगे की चादर पूरे शहर में निकाल अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई. कमेटी द्वारा यह चादर हिंद के राजा ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर वाले बाबा वालों के 807वें उर्स के पर्व पर निकाली गई.


तिरंगा चादर नगर के पुराने बस स्टैंड से शुरू होती हुई रूई बाजार, सराफा, लालपुरा और नदी पार होते हुए किले पहुंची. जहां हज़रत दूल्हा सैयद रहमतुल्लाह अलेहे को भी मुस्लिम युवाओं ने चादर चढ़ाकर नगर में अमन व चैन के लिए दुआ की.

मुस्लिम कमेटी ने निकाली तिरंगे की चादर


वहीं मुस्लिम कमेटी के संरक्षक शेख मजीद का कहना है कि तिरंगे के रंग की चादर ख्वाजा गरीब नवाज हिन्द के राजा अजमेर शरीफ की दरगाह में युवाओं ने पेश की. साथ ही देश में अमन चैन रहे इसके लिए सभी ने दुआ मांगी. इस अवसर पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष नासिर खान और बड़ी संख्या में युवाओं और बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी मौजूद रहे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.