सागर। जिले के गढ़ाकोटा में सुभाष वार्ड में एक युवक ने पहले नाबालिग लड़की पर चाकू से वार किया फिर खुद फांसी के फंदे में झूल गया. मिली जानकारी के अनुसार युवक ने नाबालिग लड़की से शादी करने के लिए प्रस्ताव रखा था, लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.
इस बात से आहत युवक ने नाबालिग के पेट और हाथ में चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर जाकर खुद को फांसी लगा ली, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल लड़की का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.