ETV Bharat / state

Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के समय किन बातों का रखें ध्यान, क्या करें क्या ना करें - Chandra Grahan important this year

8 नवंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्रग्रहण 2022 को धार्मिक दृष्टि से बहुत अहम माना जा रहा है. क्या आप जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत के कई इलाकों में दिखाई नहीं देगा, हालांकि अगर आप पूर्वी क्षेत्र से हैं तो आप पूर्ण चंद्र ग्रहण देख पाएंगे, लेकिन अन्य स्थानों से इसे सिर्फ आंशिक रूप में देखा जा सकेगा, जानिए आपके शहर में कितने बजे देख सकेंगे चंद्र ग्रहण. (Chandra Grahan 2022) (Chandra Grahan important this year) (Chandra Grahan 2022 timing) (Chandra Grahan 2022)

lunar eclipse 2022
चंद्र ग्रहण 2022
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 6:23 PM IST

सागर। 8 नवंबर को होने वाले चंद्र ग्रहण को लेकर ज्योतिषविदों से लेकर आमजन तक की निगाहें कई सवालों के जवाबों पर टिकी हुई है. सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण दोनों परिस्थितियों में कई तरह की धार्मिक मान्यताएं है, जिनका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. खासतौर पर ग्रहण के समय क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए इसको लेकर भी लोगों में तरह-तरह की शंकाएं रहती हैं. धार्मिक ग्रंथों में ग्रहण के समय क्या करें और क्या ना करें, इसकी जानकारी दी गई है.

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण: ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित श्याम मनोहर चतुर्वेदी के अनुसार चंद्रग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से होगी और ये शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चंद्रग्रहण समाप्त होगा. ग्रहण की शुरुआत भारत में दोपहर के समय में होगी, इसलिए चंद्रमा दिखाई नहीं देगा, लेकिन शाम होते ही चंद्रोदय के साथ ग्रहण दिखने लगेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले यानी सुबह 8:20 से शुरू हो जाएगा और शाम 6:20 पर समाप्त होगा. चंद्रोदय का समय स्थान के हिसाब से अलग-अलग रहता है. भारत में चंद्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5:20 से दिखने लगेगा. सागर में चंद्रोदय के साथ 5:34 से शुरू होकर 6:18 पर समाप्त होगा. सागर में चंद्रग्रहण की अवधि 44 मिनट 37 सेकंड होगी.

ग्रहण काल और भोजन: ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर श्याम मनोहर चतुर्वेदी बताते हैं कि सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के समय कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ग्रहण का सूतक शुरू होने के पहले घर में रखे खाने के सामान में कुश या तुलसी के पत्ते डालना चाहिए. ताकि सूतक काल में खाने-पीने की चीजें जो अशुद्ध हो जाती है वह इससे शुद्ध हो जाए. ग्रहण के दौरान खाना खाने से बचना चाहिए. चंद्र ग्रहण की 'नकारात्मक ऊर्जा' से भोजन अशुद्ध हो जाता है, जो शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है. स्कंदपुराण में उल्लेख है कि जो व्यक्ति ग्रहण काल में खाना खाता है उसके सभी पुण्य कार्य समाप्त हो जाते हैं. जैसे ही ग्रहण समाप्त हो, तब तुरंत स्नान करने के बाद ही कुछ खाएं. वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि भोजन अधिक कॉस्मिक किरणों के संपर्क में आने से खाने योग्य नहीं रहता है. ग्रहण के दौरान बहुत से कीटाणु वातावरण में होते हैं. हालांकि इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और मरीजों को जरुरत महसूस होने पर खाना या दवा दे सकते हैं. इस स्थिति में दोष नहीं माना जाता है.

ग्रहण काल और पूजा पाठ: चंद्रग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि चंद्रग्रहण का सूतक काल अशुभ माना जाता है. सूतककाल शुरू होते ही मंदिर के द्वार बंद कर देना चाहिए और देवी-देवताओं की मूर्तियों को नहीं छूना चाहिए. मंदिर या घर में पूजा पाठ और दूसरे धार्मिक कार्य नहीं करने चाहिए. सूतक काल में पेड़-पौधों को भी नहीं छूना चाहिए और यात्रा से बचना चाहिए. ग्रहणकाल में इष्ट देवी-देवताओं की प्रार्थना या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना चाहिए. ग्रहण समाप्त होने पर मंदिर और घर में गंगाजल छिड़कना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Chandra Grahan 2022: धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ये चंद्र ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण, जानें किस राशि पर पड़ेगा क्या प्रभाव

गर्भवती महिलाएं रखें ये ध्यान: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में कोई भी चीज नहीं खाना चाहिए. ग्रहणकाल में भोजन में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है. गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में घर से बाहर जाने से बचना चाहिए, ऐसा करने से गर्भस्थ शिशु नकारात्मक ऊर्जा से बचा रहता है. सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान सोने से बचना चाहिए. गर्भवती महिलाएं नुकीली चीजें जैसे सुई, चाकू, कैंची आदि से दूरी बनाकर रखें. इनका उपयोग करने से बचना चाहिए.

ग्रहण काल में दान जरूर करें: चंद्रग्रहण के दौरान दान पुण्य अवश्य करना चाहिए और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या धन का दान करना चाहिए. ग्रहण में जो दान दिया जाता है, दान का विशेष महत्व होता है. ग्रहणकाल का दान अमृत तुल्य माना जाता है. ग्रहण के बाद लाल कपड़ा, तांबे के पात्र, मसूर दाल, गेंहू और लाल फल का दान करना श्रेष्ठ माना गया है. ग्रहण के बाद इन वस्तुओं का दान करने से कुंडली में मौजूद ग्रहों के दोष दूर होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

सागर। 8 नवंबर को होने वाले चंद्र ग्रहण को लेकर ज्योतिषविदों से लेकर आमजन तक की निगाहें कई सवालों के जवाबों पर टिकी हुई है. सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण दोनों परिस्थितियों में कई तरह की धार्मिक मान्यताएं है, जिनका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. खासतौर पर ग्रहण के समय क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए इसको लेकर भी लोगों में तरह-तरह की शंकाएं रहती हैं. धार्मिक ग्रंथों में ग्रहण के समय क्या करें और क्या ना करें, इसकी जानकारी दी गई है.

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण: ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित श्याम मनोहर चतुर्वेदी के अनुसार चंद्रग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से होगी और ये शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चंद्रग्रहण समाप्त होगा. ग्रहण की शुरुआत भारत में दोपहर के समय में होगी, इसलिए चंद्रमा दिखाई नहीं देगा, लेकिन शाम होते ही चंद्रोदय के साथ ग्रहण दिखने लगेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले यानी सुबह 8:20 से शुरू हो जाएगा और शाम 6:20 पर समाप्त होगा. चंद्रोदय का समय स्थान के हिसाब से अलग-अलग रहता है. भारत में चंद्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5:20 से दिखने लगेगा. सागर में चंद्रोदय के साथ 5:34 से शुरू होकर 6:18 पर समाप्त होगा. सागर में चंद्रग्रहण की अवधि 44 मिनट 37 सेकंड होगी.

ग्रहण काल और भोजन: ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर श्याम मनोहर चतुर्वेदी बताते हैं कि सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के समय कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ग्रहण का सूतक शुरू होने के पहले घर में रखे खाने के सामान में कुश या तुलसी के पत्ते डालना चाहिए. ताकि सूतक काल में खाने-पीने की चीजें जो अशुद्ध हो जाती है वह इससे शुद्ध हो जाए. ग्रहण के दौरान खाना खाने से बचना चाहिए. चंद्र ग्रहण की 'नकारात्मक ऊर्जा' से भोजन अशुद्ध हो जाता है, जो शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है. स्कंदपुराण में उल्लेख है कि जो व्यक्ति ग्रहण काल में खाना खाता है उसके सभी पुण्य कार्य समाप्त हो जाते हैं. जैसे ही ग्रहण समाप्त हो, तब तुरंत स्नान करने के बाद ही कुछ खाएं. वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि भोजन अधिक कॉस्मिक किरणों के संपर्क में आने से खाने योग्य नहीं रहता है. ग्रहण के दौरान बहुत से कीटाणु वातावरण में होते हैं. हालांकि इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और मरीजों को जरुरत महसूस होने पर खाना या दवा दे सकते हैं. इस स्थिति में दोष नहीं माना जाता है.

ग्रहण काल और पूजा पाठ: चंद्रग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि चंद्रग्रहण का सूतक काल अशुभ माना जाता है. सूतककाल शुरू होते ही मंदिर के द्वार बंद कर देना चाहिए और देवी-देवताओं की मूर्तियों को नहीं छूना चाहिए. मंदिर या घर में पूजा पाठ और दूसरे धार्मिक कार्य नहीं करने चाहिए. सूतक काल में पेड़-पौधों को भी नहीं छूना चाहिए और यात्रा से बचना चाहिए. ग्रहणकाल में इष्ट देवी-देवताओं की प्रार्थना या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना चाहिए. ग्रहण समाप्त होने पर मंदिर और घर में गंगाजल छिड़कना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Chandra Grahan 2022: धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ये चंद्र ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण, जानें किस राशि पर पड़ेगा क्या प्रभाव

गर्भवती महिलाएं रखें ये ध्यान: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में कोई भी चीज नहीं खाना चाहिए. ग्रहणकाल में भोजन में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है. गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में घर से बाहर जाने से बचना चाहिए, ऐसा करने से गर्भस्थ शिशु नकारात्मक ऊर्जा से बचा रहता है. सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान सोने से बचना चाहिए. गर्भवती महिलाएं नुकीली चीजें जैसे सुई, चाकू, कैंची आदि से दूरी बनाकर रखें. इनका उपयोग करने से बचना चाहिए.

ग्रहण काल में दान जरूर करें: चंद्रग्रहण के दौरान दान पुण्य अवश्य करना चाहिए और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या धन का दान करना चाहिए. ग्रहण में जो दान दिया जाता है, दान का विशेष महत्व होता है. ग्रहणकाल का दान अमृत तुल्य माना जाता है. ग्रहण के बाद लाल कपड़ा, तांबे के पात्र, मसूर दाल, गेंहू और लाल फल का दान करना श्रेष्ठ माना गया है. ग्रहण के बाद इन वस्तुओं का दान करने से कुंडली में मौजूद ग्रहों के दोष दूर होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.