सागर। पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा दौर शुरू हो चुका है, जिसे लॉकडाउन 2.0 भी कहा जा रहा है. वहीं सागर में भी कम्प्लीट लॉकडाउन जारी है. इस दौरान किसी को भी घर से निकलने की इजाज़त नहीं है. साथ ही सभी तरह के प्रतिष्ठान भी बंद हैं. केवल दवा की दुकानों को खुला रखने की इजाज़त दी गयी है.
दरअसल सागर में पहले 13 अप्रैल तक कम्प्लीट लॉकडाउन किया गया था, हालांकि तबतक जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं था. लेकिन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एहतियात के तौर पर जिले भर में संपूर्ण लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 13 अप्रैल से 16 अप्रैल कर दी गई है. हालांकि अब देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.
लेकिन सागर ज़िला प्रशासन 16 अप्रैल के बाद क्या निर्णय लेती है और लॉकडाउन में कितनी और किस तरह की रियायत मिलती है, यह तो ज़ाहिर तौर पर हालातों और आने वाले रिपोर्ट्स पर ही निर्भर होगा.
बात अगर यातायात की की जाए तो ज़िले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है, जिसका सागर के आला अधिकारी खुद जायज़ा ले रहे हैं. वहीं शहर में भी हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जो हर वाहन या पैदल यात्री को चेक कर केवल मेडिकल सेवा या अन्य आकस्मिक सेवा में लगे कर्मियों, मीडिया कर्मियों को ही आगे जाने की इजाजत दे रहे हैं.