ETV Bharat / state

लौह पुरुष की धरती पर सागर के खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 84 पदक

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:01 PM IST

Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel की जन्म स्थली सूरत के बारदोली में सागर के कूडो खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया. मध्यप्रदेश की कूडो टीम में सर्वाधिक खिलाड़ी भी सागर से ही चुने गए थे. सूरत के बारदोली में एकसाथ 13वीं राष्ट्रीय कूडो, तीसरी फेडरेशन कप और 14वीं अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सागर के सात खिलाड़ियों ने तीनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमायी. नगर विधायक और कूडो एसोसियेशन के चेयरमैन शैलेंद्र जैन विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया.

kudo players waved the flag of sagar
सागर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 84 पदक

सागर। जिले के कूडो खिलाड़ियों ने सिर्फ सागर और बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के 84 पदक अपने नाम कर कूडो खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सागर के कूडो खिलाड़ियों की नजर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने पर है. कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली बारदोली (सूरत) गुजरात में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, तीसरी फेडरेशन कप और 14th Akshay Kumar International Kudo प्रतियोगिता में सागर के kudo players ने परचम लहराया है.

सागर के खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा

सरदार बल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि पर दिखाया कमालः सरदार बल्लभभाई पटेल की जन्मस्थली बारदोली सूरत गुजरात मे 13वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, तीसरी फेडरेशन कप और 14वीं अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से 31अक्टूबर 2022 तक किया गया. प्रतियोगिताओं का आयोजन कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया था. गौरतलब है कि कूडो खेल को भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है. केंद्रीय शासन की नौकरियों में कूडो खेल के खिलाड़ियों को आरक्षण प्राप्त होने लगा है. chairman of Kudo International Federation India Akshay Kumar ने बारदोली में आकर कूडो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

शहडोल: कूडो में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेया गुप्ता को किया गया सम्मानित

मध्यप्रदेश की टीम में सागर के 51 खिलाड़ीः मध्यप्रदेश की टीम में सागर के 51 खिलाड़ी शामिल थे. जिन्होंने 13वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक जीते. तीसरी कूडो फेडरेशन कप में सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7 कांस्य पदक जीते. वही अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण, 7 रजत एवं 9 कांस्य पदक जीते.

तीनों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ीः सागर के 7 खिलाड़ियों मोहम्मद सोहेल खान, शैलेन्द्र कुर्मी, सौरभ सिंह, प्रियंका इक्का, नायाब अली, गीतिका पटेल, वैष्णवी सिंह ने तीनों प्रतियोगिताओ में स्वर्ण पदक जीता.

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ीः फातिमा शेख, हर्षिता तिवारी, अनिकेत यादव, शैलेन्द्र कुर्मी, गौतम सिंह, सौरभ सिंह, प्रियंका इक्का, अक्षय विश्वकर्मा, अमनजीत सिंघा, नायाब अली, वैष्णवी ठाकुर, शदफ़ खान, आभ्या पुरोहित, उत्कर्ष पटेल, गीतिका पटेल, संचित जैन, सोहेल खान, संबोधि नायक. सागर आगमन पर विजेता खिलाड़ियों का मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने निवास पर खिलाड़ियों का सम्मान किया. विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आप ऐसे ही सागर नगर का नाम रोशन करो. हम आपको श्रेष्ठ खेल सुविधाएं सागर में दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र शासन की तरह मध्य प्रदेश में भी कूडो खिलाड़ियों को नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जाएगा, ऐसा प्रयास किया जा रहा है.

सागर। जिले के कूडो खिलाड़ियों ने सिर्फ सागर और बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के 84 पदक अपने नाम कर कूडो खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सागर के कूडो खिलाड़ियों की नजर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने पर है. कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली बारदोली (सूरत) गुजरात में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, तीसरी फेडरेशन कप और 14th Akshay Kumar International Kudo प्रतियोगिता में सागर के kudo players ने परचम लहराया है.

सागर के खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा

सरदार बल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि पर दिखाया कमालः सरदार बल्लभभाई पटेल की जन्मस्थली बारदोली सूरत गुजरात मे 13वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, तीसरी फेडरेशन कप और 14वीं अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से 31अक्टूबर 2022 तक किया गया. प्रतियोगिताओं का आयोजन कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया था. गौरतलब है कि कूडो खेल को भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है. केंद्रीय शासन की नौकरियों में कूडो खेल के खिलाड़ियों को आरक्षण प्राप्त होने लगा है. chairman of Kudo International Federation India Akshay Kumar ने बारदोली में आकर कूडो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

शहडोल: कूडो में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेया गुप्ता को किया गया सम्मानित

मध्यप्रदेश की टीम में सागर के 51 खिलाड़ीः मध्यप्रदेश की टीम में सागर के 51 खिलाड़ी शामिल थे. जिन्होंने 13वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक जीते. तीसरी कूडो फेडरेशन कप में सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7 कांस्य पदक जीते. वही अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण, 7 रजत एवं 9 कांस्य पदक जीते.

तीनों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ीः सागर के 7 खिलाड़ियों मोहम्मद सोहेल खान, शैलेन्द्र कुर्मी, सौरभ सिंह, प्रियंका इक्का, नायाब अली, गीतिका पटेल, वैष्णवी सिंह ने तीनों प्रतियोगिताओ में स्वर्ण पदक जीता.

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ीः फातिमा शेख, हर्षिता तिवारी, अनिकेत यादव, शैलेन्द्र कुर्मी, गौतम सिंह, सौरभ सिंह, प्रियंका इक्का, अक्षय विश्वकर्मा, अमनजीत सिंघा, नायाब अली, वैष्णवी ठाकुर, शदफ़ खान, आभ्या पुरोहित, उत्कर्ष पटेल, गीतिका पटेल, संचित जैन, सोहेल खान, संबोधि नायक. सागर आगमन पर विजेता खिलाड़ियों का मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने निवास पर खिलाड़ियों का सम्मान किया. विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आप ऐसे ही सागर नगर का नाम रोशन करो. हम आपको श्रेष्ठ खेल सुविधाएं सागर में दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र शासन की तरह मध्य प्रदेश में भी कूडो खिलाड़ियों को नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जाएगा, ऐसा प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.