सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान अब धीरे-धीरे मुखर होते जा रहे हैं. उनका भाषण देने का स्टाइल अपने पिता की तरह ही है. अब उन्हें सुनने के लिए जनता की भीड़ भी उमड़ने लगी है. कार्तिकेय चौहान मंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होने खिमलासा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि अब मामा जी ने अपना रंग बदल दिया है और वे माफियाओं के विरोध में कार्रवाई करने में जुटे हैं.
क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे कार्तिकेय
कार्तिकेय सिंह चौहान का खिमलासा में जोरदार स्वागत हुआ. जिसके बाद उन्होंने मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी. कार्तिकेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि बीजेपी ने कांग्रेस सरकार का तख्ता पलटा है. यह बात पूरी तरह से गलत है. इनके 15 माह के कार्यकाल में जनता त्राहिमाम करने लगी थी. अपराधों का ग्राफ बढ़ चुका था. कार्तिकेय का कहना है कि यह तो उन माताओं का आशीर्वाद है, जिनको 'मामा'(सीएम शिवराज) ने तीर्थ यात्रा कराई है. उन बहनों और भांजियों की दुआएं हैं जिनके हाथ मामा ने पीले करवाए हैं.
'मामा जी ने रंग बदल लिया'
कार्तिकेय सिंह चौहान का कहना है कि अब यह शिवराज 2.0 की सरकार है. इस सरकार में आपने देख ही लिया है कि आते ही मामा जी ने अपना रंग किस तरह बदल लिया है, जहां माफियाओं और गुंडों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बेटियों के सम्मान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. समृद्ध मध्यप्रदेश और विकसित मध्यप्रदेश के लिए हम जमीन आसमान एक कर देंगे. लेकिन जनता के आशाओं और विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे.