सागर। शहर के मोती नगर थाना इलाके में एक 94 साल के बुजुर्ग को उसके ही बेटे ने घर से निकाल दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के दो बेटे हैं और दोनों ही नौकरी करते हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले 3 दिन से एक बुजुर्ग मोती नगर थाना के राहतगढ़ बस स्टैंड इलाके में अकेले और बेसुध पड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग से जाकर बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि उनके बेटों ने उन्हें घर से निकाल दिया है. और वह 2-3 दिन से भूखे हैं. पुलिस की स्पेशल सेल ने बुजुर्ग को खाना खिलाने के बाद वृद्ध आश्रम में भर्ती कराया. पुलिस दोनों बेटों की तलाश कर रही है.
- बेसुध हालत में मिले बुजुर्ग
सागर के मोती नगर पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि राहतगढ़ बस स्टैंड पर 94-95 साल के बुजुर्ग बेसुध हालत में पढ़े हुए हैं. मोती नगर थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना स्पेशल सेल को दी गई थी. स्पेशल सेल ने राहतगढ़ बस स्टैंड पहुंचकर देखा, तो बुजुर्ग की हालत बहुत खराब थी और वह रो रहे थे. उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं, दोनों नौकरी करते हैं और उन्होंने गुरुवार की रात को उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. ना कुछ खाने को दिया और ना कुछ सामान दिया और धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया. स्पेशल सेल की टीम अपने साथ बुजुर्ग को थाने ले गई और बुजुर्ग को खाना खिलाने के बाद उनसे पूछताछ की. जिसमें उनके बेटों की जानकारी इकट्ठा की. स्पेशल सेल द्वारा घरौंदा वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग के रुकने की व्यवस्था कराई गई.
शिक्षक बेटे ने पिता को घर से निकाला बाहर, न्याय के लिए भटक रहा बुजुर्ग
- बेटों को दी जाएगी समझाइश, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस की औपचारिक कार्रवाई मोती नगर थाना के अंतर्गत शुरू कर दी है. बुजुर्ग के बेटों का पता चलने पर उन्हें समझाइश दी जाएगी और अगर वह अपने पिता को साथ रखने तैयार नहीं हुए, तो भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.