सागर। देवरी नगर पालिका के बाजार वार्ड की तीन वृद्ध महिलाओं को जीते जी नगर पालिका प्रशासन ने मार डाला है. इसलिए इन महिलाओं को सरकार से मिलने वाली पेंशन चार -पांच माह से बंद है. तीनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गुहार लगाई है कि उनकी पेंशन चालू की जाए और पोर्टल से मृत बताने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए.
पेंशन भी बंद हो गई : दरअसल, नगर पालिका के बाजार वार्ड की कुसुम रानी साहू (55) दिव्यांगता पेंशन की हकदार हैं. लेकिन नगर पालिका के कारनामों के कारण दिव्यांग महिला की पेंशन पिछले 4 माह से शासन ने बंद कर दी है. बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर महिला को मृत घोषित कर दिया है. ऐसा ही हाल बाजार वार्ड की 55 वर्षीय गोरा बाई राय का है. गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा महिला विधवा पेंशन की हकदार हैं. लेकिन इन्हें भी सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर मृत बता दिया गया है और करीब 4 माह से विधवा पेंशन के लाभ से वंचित कर दिया है.
नहीं मिल रही कल्याणी पेंशन : ऐसा ही 75 वर्षीय वृद्ध शीलरानी बंसल का है, जिन्हें कल्याणी पेंशन मिलती थी. लेकिन चार-पांच माह से उनके खाते में एक भी रुपया नहीं पहुंचा है. उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर मृत बता दिया है. पेंशन से वंचित वृद्ध शीलरानी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच माह से नगरपालिका के चक्कर काटते- काटते थक गई हैं. लेकिन उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्हें जिंदा होते हुए भी नगरपालिका वालों ने मार डाला है और अब उन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता है.
बारीकी से जांच कराएं तो और भी खुलासा होगा : बाजार वार्ड के पूर्व पार्षद नईम खान कहते हैं कि उनके वार्ड की तीनों महिलाओं ने बताया कि वो रोज नगरपालिका के चक्कर काटकर परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पेंशन बंद कर दी गई है और कोई भी बताने को तैयार नहीं है कि पेंशन क्यों बंद हुई ? तब मैंने नगर पालिका जाकर तीनों महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल खुलवाये तो तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया है। जो सरासर धांधली और भ्रष्टाचार का नमूना है. उन्होंने कहा कि अगर सूक्ष्मता से जांच कराई जाए तो नगर पालिका में ऐसे दर्जनों प्रकरण सामने आ सकते हैं.
ED Raid in Bhopal: पीपुल्स ग्रुप पर ईडी का छापा, विदेशी फंडिंग की गड़बड़ी में जांच जारी
दोषी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई : नगरपालिका देवरी के प्रभारी सीएमओ रामगोपाल बड़ेरिया का कहना है कि तीनों महिलाओं के पेंशन प्रकरणों की जांच कराई जाएगी, जिसमें जो भी कर्मचारी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी और उनकी पेंशन चालू कराने के लिए पत्र लिखा जाएगा. (Deori Municipality feat) (Three women declared dead alive)