सागर। देवरी थाना प्रभारी कुमार सिंह ने बताया कि गोपालपुरा गांव में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. सिलारी गांव का बलराम रैकवार कुछ महीने से गोपालपुरा स्थित दिनेश राजपूत के खेत पर रखवाली का काम करता था. वह अपनी पत्नी अनीता और तीन बच्चों के साथ खेत पर ही झोपड़ी बनाकर रहता था.
पड़ोसी ले गए अस्पताल : घटना के समय तीनो बच्चे भी खेत में बनी झोपड़ी में मां के साथ सो रहे थे. बच्चों ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज और चीख सुनकर वे तुरंत उठे और पड़ोस के खेत के रखवाली करने वाले और खेत मालिक को जानकारी दी. सूचना मिलने पर खेत मालिक दिनेश राजपूत मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में महिला को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नर्मदापुरम में लिव इन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या, पत्थर से सिर कुचल हुआ फरार
शराब पीने को लेकर विवाद : थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने मौके का पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मृतका के बच्चों ने बताया कि रात तीन बजे करीब पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ और पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी.