ETV Bharat / state

पत्नी के साथ सो रहा था प्रेमी, बौखलाए पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तार - सागर में प्रेमी की हत्या

एक हफ्ते पहले सागर में एक पुलिया के नीचे क्षत-विक्षत अवस्था में मिली लाश को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि आरोपी पत्नी का प्रेमी था और उसके साथ अतरंग अवस्था में मिला था. गुस्से में आकर हत्या कर दी.

sagar murderer
सागर हत्यारोपी
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:40 AM IST

सागर। बीना नगर में एक हफ्ते से लापता चंद्रशेखर वार्ड के युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है, जिसकी खिमलासा रोड पर एक पुलिया के नीचे क्षत-विक्षत अवस्था में लाश मिली थी. मृतक को एक आदिवासी महिला के साथ उसके पति ने अंतरंग अवस्था में देख लिया था. अपनी पत्नी को इस तरह देख उसने आपा खो दिया और युवक की हत्या कर दी. फिर युवक के शव को ट्रैक्टर में रखकर खिमलासा रोड ले गया और एक पुलिया के नीचे ठिकाने लगा दिया. (murder in sagar)

पूछताछ में हुआ खुलासा

क्या है मामला: बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि चंद्रशेखर वार्ड का 21 वर्षीय युवक कपिल साहू (रिंकू) 9 मई से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 मई को उसके पिता रामकुमार साहू ने बीना थाने में दर्ज कराई थी. घटना के चार दिन बाद गुमशुदा युवक का शव खिमलासा रोड पर स्थित बसाहरी टांडा गांव की पुलिया के अंदर सीमेंट के पाइप में पड़ा मिला, जो खून से सना हुआ था. पुलिस ने जब हत्या के मामले की जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि मृतक युवक के गेंदू आदिवासी की पत्नी से अवैध संबंध थे. पुलिस ने गेंदू आदिवासी की तलाश शुरू की, तो गेंदू आदिवासी फरार होने की फिराक में घर पर जरूरी सामान लेने पहुंचा. पुलिस ने उसे वहीं धर दबोचा. (lover killed in sagar)

शादी समारोह में गए 10 वर्षीय बालक की खेत में मिली लाश, परिजनों जताई हत्या की आशंका

पत्नी और प्रेमी को बिस्तर पर देख खो दिया आपाः पुलिस ने गेंदू आदिवासी से सख्ती से पूछताछ की. उसने बताया कि उसकी पत्नी और मृतक के बीच प्रेम प्रसंग था. 9 तारीख को जब वह घर पहुंचा, तो उसने पत्नी और कपिल साहू को बिस्तर पर अंतरंग अवस्था में पाया. दोनों को इस हालत में देखकर मैंने आपा खो दिया और पास में पड़ा पाइप उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया. उसकी मौत हो जाने के बाद शव को ट्रैक्टर में डालकर खिमलासा रोड पर ले गया और पुलिया के नीचे ठिकाने लगा दिया. आरोपी के पास हत्या में उपयोग में लाया गया पाइप, खून से सने कपड़े बरामद किये गए हैं.

सागर। बीना नगर में एक हफ्ते से लापता चंद्रशेखर वार्ड के युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है, जिसकी खिमलासा रोड पर एक पुलिया के नीचे क्षत-विक्षत अवस्था में लाश मिली थी. मृतक को एक आदिवासी महिला के साथ उसके पति ने अंतरंग अवस्था में देख लिया था. अपनी पत्नी को इस तरह देख उसने आपा खो दिया और युवक की हत्या कर दी. फिर युवक के शव को ट्रैक्टर में रखकर खिमलासा रोड ले गया और एक पुलिया के नीचे ठिकाने लगा दिया. (murder in sagar)

पूछताछ में हुआ खुलासा

क्या है मामला: बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि चंद्रशेखर वार्ड का 21 वर्षीय युवक कपिल साहू (रिंकू) 9 मई से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 मई को उसके पिता रामकुमार साहू ने बीना थाने में दर्ज कराई थी. घटना के चार दिन बाद गुमशुदा युवक का शव खिमलासा रोड पर स्थित बसाहरी टांडा गांव की पुलिया के अंदर सीमेंट के पाइप में पड़ा मिला, जो खून से सना हुआ था. पुलिस ने जब हत्या के मामले की जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि मृतक युवक के गेंदू आदिवासी की पत्नी से अवैध संबंध थे. पुलिस ने गेंदू आदिवासी की तलाश शुरू की, तो गेंदू आदिवासी फरार होने की फिराक में घर पर जरूरी सामान लेने पहुंचा. पुलिस ने उसे वहीं धर दबोचा. (lover killed in sagar)

शादी समारोह में गए 10 वर्षीय बालक की खेत में मिली लाश, परिजनों जताई हत्या की आशंका

पत्नी और प्रेमी को बिस्तर पर देख खो दिया आपाः पुलिस ने गेंदू आदिवासी से सख्ती से पूछताछ की. उसने बताया कि उसकी पत्नी और मृतक के बीच प्रेम प्रसंग था. 9 तारीख को जब वह घर पहुंचा, तो उसने पत्नी और कपिल साहू को बिस्तर पर अंतरंग अवस्था में पाया. दोनों को इस हालत में देखकर मैंने आपा खो दिया और पास में पड़ा पाइप उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया. उसकी मौत हो जाने के बाद शव को ट्रैक्टर में डालकर खिमलासा रोड पर ले गया और पुलिया के नीचे ठिकाने लगा दिया. आरोपी के पास हत्या में उपयोग में लाया गया पाइप, खून से सने कपड़े बरामद किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.