सागर। जिले के बंडा थाना के बमनोरा गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद में हुए झगड़े में पति द्वारा पत्नी के कुल्हाड़ी से हाथ काट देने का मामला आया है. पुलिस की जांच में मामला चरित्र शंका का भी लग रहा है. इस मामले में खास बात ये है कि ढाई महीने पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति को पत्नी के चरित्र पर शंका होने लगी. पति को शक था कि उसकी पत्नी गैर मौजूदगी में किसी से बात करती है. पीड़ित महिला को गंभीर हालत में भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था. जहां डॉक्टरों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसके हाथ जोड़े हैं.
लकड़ी काटने के बहाने ले गया जंगल और काट दिए हाथ
पति की बेरहमी की शिकार हुई आरती ने पुलिस को अपनी आपबीती में बताया है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद पति से झगड़ा करने लगा था. सोमवार रात को हम सब लोगों ने खाना खाया और सोने जा रहे थे, तो रात करीब 11 बजे आरती के पति रणधीर ने जंगल चलकर लकड़ी लाने की बात कही. पत्नी आरती ने सवाल खड़े किए कि इतनी रात को लकड़ी क्यों लाना है? तो उसने कहा कि लकड़ी कटी हुई रखी है, सिर्फ उठाकर लाना है. इस बात पर आरती साथ जाने के लिए तैयार हो गई. जैसे ही दोनों गांव के पास बने पुल पर पहुंचे तो पति ने बीड़ी पीने की बात कही और बीड़ी पीते हुए कहा कि कहां से कांटे तो पत्नी आरती ने ऊपर से ही काटने की बात कही. लेकिन पति ने पत्नी पर ही हमला कर दिया. बचाव की कोशिश में पत्नी के दोनों हाथ लगभग कट गए.
15 दिन में दूसरा केस, पति ने काटे पत्नी के दोनों हाथ
मरा समझकर जंगल में ही छोड़ गया पति
पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद पति रणधीर वहां से भाग गया. इस बीच से सड़क से कार और ट्रक निकले तो घायल महिला ने रोकने की कोशिश की लेकिन उन लोगों की नजर नहीं पड़ी. पति एक बार फिर पत्नी को देखने आया तो पत्नी ने बेहोशी का नाटक किया तो पति मरा समझकर वापस चला गया.
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
पुलिस की पूछताछ में घायल महिला ने बताया है कि उसकी मुलाकात 5 साल पहले रायसेन के गांव में पारिवारिक शादी समारोह में रणधीर से हुई थी. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा और हाल ही में ढाई महीने पहले 8 जनवरी को दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. इस बात से आरती के परिजन नाराज हैं और शादी के बाद संपर्क तोड़ दिया था.
फरार पति की तलाश में जुटी है पुलिस
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया है कि इस मामले में आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी और उसके परिवार के लोग गांव से गायब बताए जा रहे हैं. पुलिस की एक टीम आरोपी परिवार की तलाश में जुटी हुई है.