सागर। जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के ढाना पुलिस चौकी के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 22 वर्षीय युवती को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया. 90% जल चुकी पीड़िता का आपबीती सुनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस के अनुसार पीड़िता ढाना चौकी क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने अपने पति पर ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने और डिमांड पूरी नहीं करने पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़िता को गंभीर अवस्था में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए वीडियो में सास और पति पर ही दहेज के लिए जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़िता करीब 90% तक बुरी तरह जल चुकी है.