ETV Bharat / state

सागर में आधी रात को घर में लगी आग, दूसरी मंजिल से लड़की ने लगाई छलांग, मौत - घर से लड़की कूंदी

Sagar House Caught Fire: सागर में एक घर में अचानक आग लग गई. आग से घबराई लड़की दूसरी मंजिल से कूंद गई, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. वहीं घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

Sagar House caught fire
सागर में आधी रात को घर में लगी आग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 6:52 PM IST

सागर। शहर के कोतवाली थाना इलाके के रामपुरा वार्ड में शनिवार-रविवार की दरमयानी रात एक मकान में आगजनी की घटना सामने आयी है. आगजनी के हादसे में जहां गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं आग लगने से घबराई एक 13 साल की लड़की दूसरी मंजिल से कूंद गयी. जिससे गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गये हैं. आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आगजनी की वजह मकान के निचले हिस्से में खुली दुकान में शार्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

आग की लपटें देख दूसरी मंजिल से कूंदी लड़की

कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार थाना के रामपुरा वार्ड की बताशा वाली गली में अशोक जैन भायजी का मकान है. जहां शनिवार-रविवार की रात करीब दो बजे आग लग गयी. आग मकान के निचले हिस्से में खुली फोटोकॉपी की दुकान से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरे मकान को चपेट में ले लिया. दूसरी मंजिल पर मकान मालिक का परिवार रहता था. मकान में तेजी से धुआं उठता देख जब तक परिवार के लोग नींद से जागे, तब तक आग भयानक हो चुकी थी.

घर के लोग घबरा गए और मदद के लिए आवाज लगाई. इसी बीच आगजनी से घबरा कर 13 साल की लड़की एंजेल पिता मुकेश जैन दूसरी मंजिल से कूंद गई. ऊंचाई से गिरने के कारण एंजेल को गंभीर चोटें पहुंची. आगजनी देखकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल एंजेल को अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में अमृता जैन और विधान जैन भी घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

यहां पढ़ें...

भारी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

आगजनी की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल गाड़ियां पहुंची और मकान के दरवाजे और शटर तोड़कर घर में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला. इसके बाद करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आगजनी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. शुरूआती तौर पर माना जा रहा है कि आगजनी की घटना मकान में खुली फोटोकॉपी से शुरू हुई. हो सकता है कि फोटोकॉपी की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी हो. जांच अधिकारी पीयूष साहू ने बताया कि 'आगजनी में एक 13 साल की लड़की की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं. फिलहाल आगजनी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

सागर। शहर के कोतवाली थाना इलाके के रामपुरा वार्ड में शनिवार-रविवार की दरमयानी रात एक मकान में आगजनी की घटना सामने आयी है. आगजनी के हादसे में जहां गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं आग लगने से घबराई एक 13 साल की लड़की दूसरी मंजिल से कूंद गयी. जिससे गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गये हैं. आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आगजनी की वजह मकान के निचले हिस्से में खुली दुकान में शार्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

आग की लपटें देख दूसरी मंजिल से कूंदी लड़की

कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार थाना के रामपुरा वार्ड की बताशा वाली गली में अशोक जैन भायजी का मकान है. जहां शनिवार-रविवार की रात करीब दो बजे आग लग गयी. आग मकान के निचले हिस्से में खुली फोटोकॉपी की दुकान से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरे मकान को चपेट में ले लिया. दूसरी मंजिल पर मकान मालिक का परिवार रहता था. मकान में तेजी से धुआं उठता देख जब तक परिवार के लोग नींद से जागे, तब तक आग भयानक हो चुकी थी.

घर के लोग घबरा गए और मदद के लिए आवाज लगाई. इसी बीच आगजनी से घबरा कर 13 साल की लड़की एंजेल पिता मुकेश जैन दूसरी मंजिल से कूंद गई. ऊंचाई से गिरने के कारण एंजेल को गंभीर चोटें पहुंची. आगजनी देखकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल एंजेल को अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में अमृता जैन और विधान जैन भी घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

यहां पढ़ें...

भारी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

आगजनी की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल गाड़ियां पहुंची और मकान के दरवाजे और शटर तोड़कर घर में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला. इसके बाद करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आगजनी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. शुरूआती तौर पर माना जा रहा है कि आगजनी की घटना मकान में खुली फोटोकॉपी से शुरू हुई. हो सकता है कि फोटोकॉपी की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी हो. जांच अधिकारी पीयूष साहू ने बताया कि 'आगजनी में एक 13 साल की लड़की की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं. फिलहाल आगजनी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.