होशंगाबाद। वार्षिक निरीक्षण के लिए एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने सिवनी मालवा पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे साल हुई कार्रवाईयों के बारे में जाना साथ ही लंबित मामलों की भी जानकारी ली. एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने फाइलों को देखने के बाद लंबे समय से अटके मामलों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
एएसपी थाने के कंप्यूटर कक्ष, एचएम कार्यालय, हथियार माल-खाना, माल-खाना, हवालात निरीक्षण किया. हथियार माल खाने में पुराने पड़ी फाइलों के निस्तारण के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया.
मीडिया से बात करते हुए एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है. महिलाओं से संबंधित मामलों को पंजीबद्ध कर उन पर तेजी से कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के थाने पहुंचने पर पुलिस जवान बाकायदा तैयार दिखाई दिए.