ETV Bharat / state

सागर तरस रहा बूंद-बूंद पानी के लिए, पाइप लाइन की लीकेज से जुगाड़ से प्यास बुझा रहे शहरवासी - Relying on pipeline leakage

भीषण गर्मी में पानी का संकट चरम पर है. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के गृह नगर सागर में जल संकट का ये हाल है कि नगर निगम लोगों को पीने के लिए पानी मुहैया नहीं करा पा रहा है. लोगों को हैंडपंप और वाटर सप्लाई की पाइप लाइन के लीकेज के पानी से अपना गुजारा करना पड़ता है. हालात ये है कि पिछले 4 दिनों से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हुई है और लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. (Heavy water crisis in sagar city) (Relying on pipeline leakage)

author img

By

Published : May 7, 2022, 6:12 PM IST

सागर। एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा है और दूसरी तरफ से जल संकट के चलते सागर शहर प्यास से हलाकान है. आलम ये है कि सागर नगर निगम शहर के लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है. अप्रैल माह में तीसरा मौका है, जब शहर के लोग पानी के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. दरअसल, सागर शहर में पांचवां दिन है,जब पानी की सप्लाई ही नहीं हुई है. इसके पहले इसी माह में पेयजल परियोजना की तीन मोटर जल जाने के कारण 8 दिनों तक इस शहर के लोगों को पानी के लिए दर-दर ठोकरें खानी पड़ी थीं. भीषण जल संकट के चलते शहर के हाल ग्रामीण इलाकों जैसे हो गए हैं.

Heavy water crisis in sagar city
सागर तरस रहा बूंद-बूंद पानी के लिए

हैंडपंप पर लोगों की भीड़ : शहर के लोग सार्वजनिक हैंडपंप के जरिए अपनी प्यास बुझा रहे हैं. आमतौर पर खाली पड़े रहने वाले हैंडपंप पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है और पानी की व्यवस्था में अपने कामकाज छोड़कर परेशान हो रहे लोग शासन प्रशासन को कोस रहे हैं. जल संकट किस हद तक गहरा गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर की पेयजल परियोजना की पाइप लाइन के लीकेज से लोग पानी भर रहे हैं. पाइप लाइन के लीकेज के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और उन में पानी भरा रहता है, तो लोग उसी पानी को अपनी जरूरत के लिए उपयोग कर रहे हैं. पानी की व्यवस्था के लिए लोगों को दिन-रात जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

Heavy water crisis in sagar city
सागर तरस रहा बूंद-बूंद पानी के लिए

पहले भी नहीं दे पाते थे नियमित पानी : गर्मी के मौसम को छोड़कर सागर शहर में पेयजल की नियमित सप्लाई नहीं होती थी. एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई शहर में की जाती थी, लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में यह व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो गई है. अब लोगों को हफ्ते भर तक पानी का इंतजार करना पड़ रहा है. अप्रैल माह की शुरुआत में पेयजल परियोजना की मोटर जल जाने के कारण लगातार 8 दिन तक शहर में कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी. जैसे तैसे धीरे-धीरे व्यवस्था सुधरी तो पिछले 5 दिनों से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

Heavy water crisis in sagar city
लीकेज से जुगाड़ से प्यास बुझा रहे शहरवासी

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार का कहना है कि पेयजल परियोजना की मोटर जल जाने के कारण पिछले दिनों लगातार आठ दिन तक पानी की सप्लाई बाधित हुई थी.लेकिन धीरे-धीरे करके हमने शहर के हर इलाके में पानी की सप्लाई शुरू कर दी थी. गर्मी के मौसम के कारण पानी की मांग ज्यादा है और कभी मशीनरी खराब होने या अन्य दिक्कत के कारण पहले की तरह पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. लेकिन व्यवस्था में जल्द सुधार की कोशिश की जा रही है और आने वाले मई माह में लोगों के लिए पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

(Heavy water crisis in sagar city) (Relying on pipeline leakage)

सागर। एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा है और दूसरी तरफ से जल संकट के चलते सागर शहर प्यास से हलाकान है. आलम ये है कि सागर नगर निगम शहर के लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है. अप्रैल माह में तीसरा मौका है, जब शहर के लोग पानी के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. दरअसल, सागर शहर में पांचवां दिन है,जब पानी की सप्लाई ही नहीं हुई है. इसके पहले इसी माह में पेयजल परियोजना की तीन मोटर जल जाने के कारण 8 दिनों तक इस शहर के लोगों को पानी के लिए दर-दर ठोकरें खानी पड़ी थीं. भीषण जल संकट के चलते शहर के हाल ग्रामीण इलाकों जैसे हो गए हैं.

Heavy water crisis in sagar city
सागर तरस रहा बूंद-बूंद पानी के लिए

हैंडपंप पर लोगों की भीड़ : शहर के लोग सार्वजनिक हैंडपंप के जरिए अपनी प्यास बुझा रहे हैं. आमतौर पर खाली पड़े रहने वाले हैंडपंप पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है और पानी की व्यवस्था में अपने कामकाज छोड़कर परेशान हो रहे लोग शासन प्रशासन को कोस रहे हैं. जल संकट किस हद तक गहरा गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर की पेयजल परियोजना की पाइप लाइन के लीकेज से लोग पानी भर रहे हैं. पाइप लाइन के लीकेज के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और उन में पानी भरा रहता है, तो लोग उसी पानी को अपनी जरूरत के लिए उपयोग कर रहे हैं. पानी की व्यवस्था के लिए लोगों को दिन-रात जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

Heavy water crisis in sagar city
सागर तरस रहा बूंद-बूंद पानी के लिए

पहले भी नहीं दे पाते थे नियमित पानी : गर्मी के मौसम को छोड़कर सागर शहर में पेयजल की नियमित सप्लाई नहीं होती थी. एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई शहर में की जाती थी, लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में यह व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो गई है. अब लोगों को हफ्ते भर तक पानी का इंतजार करना पड़ रहा है. अप्रैल माह की शुरुआत में पेयजल परियोजना की मोटर जल जाने के कारण लगातार 8 दिन तक शहर में कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी. जैसे तैसे धीरे-धीरे व्यवस्था सुधरी तो पिछले 5 दिनों से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

Heavy water crisis in sagar city
लीकेज से जुगाड़ से प्यास बुझा रहे शहरवासी

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार का कहना है कि पेयजल परियोजना की मोटर जल जाने के कारण पिछले दिनों लगातार आठ दिन तक पानी की सप्लाई बाधित हुई थी.लेकिन धीरे-धीरे करके हमने शहर के हर इलाके में पानी की सप्लाई शुरू कर दी थी. गर्मी के मौसम के कारण पानी की मांग ज्यादा है और कभी मशीनरी खराब होने या अन्य दिक्कत के कारण पहले की तरह पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. लेकिन व्यवस्था में जल्द सुधार की कोशिश की जा रही है और आने वाले मई माह में लोगों के लिए पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

(Heavy water crisis in sagar city) (Relying on pipeline leakage)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.