सागर। जीएसटी (GST) स्टेट टीम ने बुधवार शाम को बगैर ईवे बिल के माल परिवहन कर रहे दो ट्रकों को सागर में पकड़ा है. पकड़े गए दोनों ट्रक गुजरात से सागर लाए गए थे. इसमें एक में पान मसाला और एक में तंबाकू भरी हुई थी. पान मसाला की कीमत करीब 45 लाख आंकी गई है. जो अहमदाबाद से सागर लाया गया था. जिसमें 25 लाख रुपए से ज्यादा की कर चोरी पकड़ी गई है. वहीं दूसरा ट्रक भी गुजरात से आया हुआ था, जिसमें मशीनरी की आड़ में तंबाकू भरी हुई थी.
बगैर ईवे बिल के माल का परिवहन : राज्यकर अधिकारी राजेंद्र कुमार कुशराम ने बताया कि सागर के तिलक गंज में कर चोरी कर माल परिवहन की सूचना मिली थी. सूचना पर विभाग द्वारा एक टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिसके कंटेनर में पान मसाला भरा हुआ था, जो अहमदाबाद से सागर के पंकज ट्रेडर्स फार्म का पाया गया है. बगैर ईवे बिल के माल का परिवहन करने पर ट्रक को जप्त कर लिया गया है. करीब 25 लाख रुपए की पेनाल्टी आंकी गई है.
650 टन तंबाकू के दस्तावेज नहीं : वहीं दूसरा ट्रक गुजरात से सागर आया था. जब ट्रक चालक से सामान के दस्तावेज मांगे गए तो चालक ने ट्रक में लोड सीमेंट फैक्ट्री की मशीन के दस्तावेज दिखाए, लेकिन उसके साथ लाई गई करीब 650 टन तंबाकू के कोई दस्तावेज नहीं थे. ये माल भी गुजरात से उत्तर प्रदेश ले जाना बताया गया. तंबाकू की कीमत करीब 5 लाख बताई गई है. मशीन की आड़ में बगैर बिल के तंबाकू का परिवहन पाया गया है. तंबाकू सागर में किस फर्म की थी, इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है. (GST team raided two trucks) (Caught tax evasion of Rs 25 lakh)