सागर। बीना जीआरपी की स्पेशल स्क्वाड (GRP Special Squad) ने ट्रेन में सफर करते हुए एक ऐसे युवक को पकड़ा है. यह युवक फर्जी तरीके से RPF जवान बनकर ट्रेन में मुफ्त सफर (Free Train Travel) करता था. जब वह स्पेशल ट्रेन (Special Train) में अपनी मां और दो बहनों के साथ इंदौर से प्रयागराज (Indore to Prayagraj) जा रहा था, तो इस समय जीआरपी के विशेष दस्ते ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला
बीना की जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (Ambedkar Nagar Prayagraj Special Train) के कोच डी-5 में फर्जी आरपीएफ सभा अपनी मां और दो बहनों के साथ सफर कर रहा था. विदिशा के पास बीना जीआरपी की स्पेशल स्क्वाड को युवक पर शक हुआ, तो पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि युवक वर्दी पहनकर अपने आप को आरपीएफ का अधिकारी बता रहा है. आईडी मांगने पर युवक के पास किसी भी तरह का आईडी नहीं मिला. युवक को बीना स्टेशन (Bina Station) पर उतार कर उसके खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
Online Fraud से सावधान! धोखाधड़ी कर दोस्त ने ही निकले दोस्त के ऑनलाइन पैसे
फर्जी जवान बनकर कई बार कर चुका है सफर
आरोपी युवक इंदौर के भंवरकुआं का रहने वाला है. युवक का नाम अभय पिता मुकेश मौर्य है. जो अपनी मां और दो बहनों के साथ अपने ननिहाल प्रयागराज आ रहा था. उसने बताया कि ट्रेन में सफर करने के लिए उसने यह प्लान बनाया था. इंदौर में टेलर के यहां वर्दी सिलवाई थी. इस वर्दी का उपयोग वह ट्रेन में सफर करने के लिए करता था.