सागर। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अतिवृष्टि और बाढ़ से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग के लिए अपने गृह विधानसभा क्षेत्र रहली में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. भार्गव ने कहा कि कमलनाथ सरकार चंद दिनों की मेहमान है. जबकि यह सरकार सिर्फ केंद्र से पैसा मांगने का ढोंग कर रही है. लेकिन अब तक फसलों का सर्वे तक नहीं कराया गया .
वही जब नेता प्रतिपक्ष से हनीट्रैप मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हनी और मनी से मेरा कोई संबंध नहीं है. भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सर्वे कराकर डिमांड तैयार करना चाहिए. तभी केंद्र सरकार से राशि मिलती है. उन्होंने कहा कि सरकार फिजूल ख़र्ची बन्द करें. मंत्रियो के बंगलों के रंगाई-पोताई में लाखों रुपए खर्च कर ही है. लेकिन किसानों का सर्वे तक नहीं करा रही. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सरकार कुछ महीनों की मेहमान है.
गोपाल भार्गव का ने सरकार के वचन पत्र वादों पर भी घेरा. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार ने वचन पत्रों में किए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है. सरकार ने प्रदेश के युवाओं की मुस्कुराहट छीन ली है. उनको बाजा बजाने और मवेशी चराने की शिक्षा दे रहे है. लेकिन हमारे यहां का नौजवान ऐसा है जो छिंदवाड़ा में जाकर उनका बाजा बजा देगा.