सागर। रहली में अपने भाई बहनों के लिए 12 साल की मासूम द्वारा मंदिर की दानपेटी से पैसे निकालने के मामले में सीएम कमलनाथ ने परिवार की मदद करने का ऐलान किया है. नेता प्रतिपक्ष और क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव ने मामले में तुरंत अधिकारियों को फोनकर बच्ची को जमानत पर रिहा करवाया है.
गोपाल भार्गव ने कहा है कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाया और बच्ची की जमानत करवाई गई. गोपाल भार्गव ने कहा है कि वो रोजाना लोगों की मदद करते हैं लेकिन मासूम की मदद नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि अगर मोहल्ले के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता उस बच्ची को उनके पास तक नहीं ला पाए तो ये दुख की बात है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि जिन पुलिसवालों ने बच्ची पर कार्रवाई की थी अब वही खिलाने पिलाने से लेकर पढ़ाई तक की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किए हैं. गोपाल भार्गव ने कहा कि ये अच्छी बात है कि पुलिसवालों की आत्मा जागी.