सागर। शिवराज कैबिनेट में खाद्य एवं सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले गोविन्द सिंह राजपूत के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कराया गया है. गोविन्द सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं.
बता दें कि 2 मई 2020 को एमपी कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर खाद्य एवं सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. सुरेन्द्र चौधरी की शिकायत पर सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कार्रवाई करते हुए शिकायत के मामले में सागर नगर पुलिस अधीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.
बता दें कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत की थी कि सागर के धर्मश्री वार्ड में गोविन्द सिंह राजपूत ने बीजेपी के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक आयोजित की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.