सागर। जिले में मंगलवार को दो आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. पगारा रोड स्थित कबाड़ की दुकान और सागर-भोपाल रोड पर स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची निगम की दो फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर से आग बुझाई गई.
बताया जा रहा है कि पगारा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में कल दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई. जहां आग लगी, वहां लोहा, प्लास्टिक और कागज समेत भारी मात्रा में कबाड़ का सामान रखा हुआ था. भीषण आग को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. बता दें कि यहां बिजली कनेक्शन भी नहीं है, इसलिए आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. वहीं आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
फर्नीचर की दुकान में लगी आग
गौरतलब है कि मंगलवार को ही सागर-भोपाल रोड पर स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में भी भीषण आग लग गई थी, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था. फिलहाल आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.