सागर। सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के मूडरा निवासी शासकीय ठेकेदार लखन सिंह राजपूत से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार से पाइप सप्लाई के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से एक करोड़12 लाख की ठगी की गई है.
इस मामले में सागर पुलिस ने आरोपी और उसके चार्टर्ड अकाउंटेड बेटे को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से 26 लाख 29 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. बाकी के रुपए से आरोपियों ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से दूसरे व्यापारियों से लिया कर्ज चुका दिया है.
बता दें कि पिछले साल आरोपी मुस्तफा जकी ने शासकीय ठेकेदार लखन सिंह राजपूत को पहले मार्केट रेट से कम कीमत पर लोहे के पाइप उपलब्ध कराए थे और फिर उसका विश्वास जीतने के बाद अगले आर्डर के लिए, उससे एक करोड़ 12 लाख रुपए ई-बैंकिंग के द्वारा ले लिए थे. उसके बाद आरोपियों ने पाइप की सप्लाई नहीं की थी.
ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने जांच टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर की. पुलिस ने आरोपी मुस्तफा और उसके बेटे ताहिर जकी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी बहुत जल्दी बड़ा व्यापारी बनना चाह रहे थे. जिसके चक्कर में उन्होंने भोपाल, दिल्ली, इंदौर के कई व्यापारियों से करोड़ों का कर्ज ले लिया था और फिर फारार हो गये थे.