सागर। जिले के रहतगढ़ थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमे एक वृद्ध की जिंदा जलकर मौत हो गई है, वृद्ध गांव का कोटवार था, जिसकी उम्र लगभग 75 साल बताई जा रही है, मामला राहतगढ़ थाना इलाके के मोहासा गांव का है.
मृतक गुलाब चढ़ार हर दिन की तरह रात में अपने खेत की रखवाली करने गया था, फसल की रखवाली के लिए खेत पर मचान भी बना था, जिसके नीचे किसान ने अलाव रखा और मचान पर सो गया, देर रात नींद में ही किसान इस आग में गिर गया. और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई, मामले की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों ने मृतक के बेटे को इस हादसे की जानकारी दी, जब तक बेटा खेत में पहुंचा, तब तक किसान पूरी तरह जल चुका था, मामले की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.