सागर। शहर के रविंद्र भवन में महात्मा गांधी के 150 वें जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें भोपाल के स्वराज संस्थान, धर्मपाल शोध पीठ भोपाल और सहयोगी संस्थान के रूप में सागर के श्यामलाल संस्था ने सहभागिता की.
कार्यक्रम में गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाल कर उनके विचारों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसके अलावा उनकी जीवनी पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें चित्रों के माध्यम से गांधीजी के सागर में बिताए गए पलों को दर्शाया गया. कार्यक्रम के जरिए बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सागर में समय बिताया था. जिसकी यादें आज भी यहां मौजूद है.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के पर्यावरणविद चिंतक गांधीवादी विचारक सोपान जोशी ने गांधी और आज के संदर्भ में स्वराज जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की. इसके अलावा सागर के अनेक बुद्धिजीवी समाजसेवी और गांधीवादी विचारो के अलावा युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.