सागर। बीजेपी की स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज सागर पहुंची. जहां उन्होंने एक जनसभाल को संबोधित किया. लेकिन जब स्मृति ईरानी मंच पर भाषण दे रहीं थीं उसी वक्त बिजली चली गई. जिसके बाद स्मृति ईरानी ने बिना माइक के जोर-जोर से बोलकर कांग्रेस सरकार पर तंज कसे हैं.
सागर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा में बिजली चली गई. बिजली गुल होने के बाद स्मृति ने बिना माइक के सभा को संबोधित किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक जी ने पहले ही बता दिया था कि लाईट चली जाती है, लेकिन आज लाईट जाने के प्रत्यक्ष दर्शन हो गए.
स्मृति ने आगे कहा कि इसलिये ऐसे हाथों का साथ मत दीजिये जो बिजली गुल करते हैं. विकास की रोशनी चाहिये तो कमल को वोट दीजिए. लाइट गुल होने के बाद स्मृति ने करीब 2 मिनिट तक बिना माइक के भाषण दिया. स्मृति ने अपनी बात खत्म की और लाइट आ गई, जिसके बाद माइक से उन्होंने कहा कि शायद कमलनाथ जी तक बात पहुंच गई है कि स्मृति भाषण दे रही है.