ETV Bharat / state

बुंदेलखंड मिशन पर दिग्विजय, नरोत्तम को बताया 3 मंत्रियों का उस्ताद, बोले-कुर्सी नहीं होती किसी की सगी - दिग्विजय सिंह का बुंदेलखंड दौरा

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों बुंदेलखंड दौरे पर हैं. जहां बीजेपी और इस क्षेत्र के तीन मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान पूर्व सीएम ने बीजेपी के मंत्रियों को याद दिलाया की कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है.

Digvijay singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 5:49 PM IST

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर निशाना

सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. दिग्विजय सिंह सागर और दमोह जिले की 8 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. जहां कांग्रेस का विधायक नहीं है. उन्होंने बीना से दौरे की शुरुआत की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए सागर जिले के तीनों मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को तीनों मंत्रियों का उस्ताद बताया.

बुंदेलखंड के तीनों मंत्रियों पर जमकर बरसे: दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार के सागर जिले के तीनों मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रियों की दादागिरी चल रही है. कोई छींक दे तो मुकदमा दर्ज हो जाता है, कोई उनके खिलाफ बोल दे तो मुकदमा दर्ज हो जाता है. धारा 151 के तहत मुकदमे में जमानत तुरंत हो जाती है, लेकिन जमानत नहीं मिलती है. अर्जी लगाते हैं, तो एसडीएम अपनी सीट से उठ कर चले जाते हैं और जबरन जेल भेज दिया जाता है. एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, झूठे केस बनाए जा रहे हैं. हम भी मुख्यमंत्री रहे मंत्री रहे. मेरे कार्यकाल में राधौगढ़ में कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता या समर्थक कह दे कि 10 साल में उसके साथ में अन्याय किया हो. बल्कि इमरजेंसी में जब ये लोग पकड़े गए, तो मैंने ही बचाया.

दिग्विजय सिंह का बयान

कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है: भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह गौर गोपाल भार्गव आज आप मंत्री हैं, कल क्या होगा कोई नहीं जानता. हमेशा याद रखिए कि कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है. जिस दिन कुर्सी से उतरोगे,आपका क्या होगा. आप इसको समझ सकते हैं,आपने जो परिपाटी डाली है. इन सबके उस्ताद दतिया के नरोत्तम मिश्रा हैं. इनके गृहमंत्री के कार्यकाल में ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं. जब भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की पिटाई की है.

Digvijay Singh visit Bundelkhand
बुंदेलखंड दौरे पर दिग्विजय सिंह

इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

अडानी समूह की तरक्की का श्रेय मोदी जी को: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. गरीब-अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. आंकड़े दर्शाते हैं कि 2014 तक जो लोग गरीबी में भूखे सोते थे. आज उनके मुकाबले दोगुने से ज्यादा लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है. ये आंकड़े कांग्रेस के नहीं, बल्कि सरकारी आंकड़ों की रिसर्च में सामने आए हैं. यूपीए सरकार में गरीबों की संख्या कम हुई थी, लेकिन अब भाजपा के मोदी राज में गरीबों की संख्या बढ़ गई है. एक ही उदाहरण लीजिए कि किस प्रकार से एक कॉरपोरेट समूह अडानी ने तेजी से तरक्की की है. विश्व के अमीरों में 127 नंबर पर हुआ करते थे और कुछ ही दिनों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए. इसका पूरा श्रेय मोदी को जाता है.

कमलनाथ ही है मुख्यमंत्री का चेहरा: आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें जीतने की उम्मीद है, इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ हमारे मुख्यमंत्री के चेहरे हैं.

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर निशाना

सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. दिग्विजय सिंह सागर और दमोह जिले की 8 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. जहां कांग्रेस का विधायक नहीं है. उन्होंने बीना से दौरे की शुरुआत की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए सागर जिले के तीनों मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को तीनों मंत्रियों का उस्ताद बताया.

बुंदेलखंड के तीनों मंत्रियों पर जमकर बरसे: दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार के सागर जिले के तीनों मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रियों की दादागिरी चल रही है. कोई छींक दे तो मुकदमा दर्ज हो जाता है, कोई उनके खिलाफ बोल दे तो मुकदमा दर्ज हो जाता है. धारा 151 के तहत मुकदमे में जमानत तुरंत हो जाती है, लेकिन जमानत नहीं मिलती है. अर्जी लगाते हैं, तो एसडीएम अपनी सीट से उठ कर चले जाते हैं और जबरन जेल भेज दिया जाता है. एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, झूठे केस बनाए जा रहे हैं. हम भी मुख्यमंत्री रहे मंत्री रहे. मेरे कार्यकाल में राधौगढ़ में कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता या समर्थक कह दे कि 10 साल में उसके साथ में अन्याय किया हो. बल्कि इमरजेंसी में जब ये लोग पकड़े गए, तो मैंने ही बचाया.

दिग्विजय सिंह का बयान

कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है: भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह गौर गोपाल भार्गव आज आप मंत्री हैं, कल क्या होगा कोई नहीं जानता. हमेशा याद रखिए कि कुर्सी किसी की सगी नहीं होती है. जिस दिन कुर्सी से उतरोगे,आपका क्या होगा. आप इसको समझ सकते हैं,आपने जो परिपाटी डाली है. इन सबके उस्ताद दतिया के नरोत्तम मिश्रा हैं. इनके गृहमंत्री के कार्यकाल में ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं. जब भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की पिटाई की है.

Digvijay Singh visit Bundelkhand
बुंदेलखंड दौरे पर दिग्विजय सिंह

इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

अडानी समूह की तरक्की का श्रेय मोदी जी को: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. गरीब-अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. आंकड़े दर्शाते हैं कि 2014 तक जो लोग गरीबी में भूखे सोते थे. आज उनके मुकाबले दोगुने से ज्यादा लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है. ये आंकड़े कांग्रेस के नहीं, बल्कि सरकारी आंकड़ों की रिसर्च में सामने आए हैं. यूपीए सरकार में गरीबों की संख्या कम हुई थी, लेकिन अब भाजपा के मोदी राज में गरीबों की संख्या बढ़ गई है. एक ही उदाहरण लीजिए कि किस प्रकार से एक कॉरपोरेट समूह अडानी ने तेजी से तरक्की की है. विश्व के अमीरों में 127 नंबर पर हुआ करते थे और कुछ ही दिनों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए. इसका पूरा श्रेय मोदी को जाता है.

कमलनाथ ही है मुख्यमंत्री का चेहरा: आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें जीतने की उम्मीद है, इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ हमारे मुख्यमंत्री के चेहरे हैं.

Last Updated : Apr 11, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.