सागर। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. टीकमगढ़ जिले में बस स्टैंड पर महिला को निर्वस्त्र करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि, सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में महिला को सरेआम तीन लोगों द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इतना ही नहीं, तस्वीरों में मारपीट होते देखने के बाद भी पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लीपापोती कर दी. सागर पुलिस अधीक्षक ने भी इसे मामूली विवाद बता दिया.
सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा निवासी ताराबाई अहिरवार ने गांव के सचिव महेश अहिरवार सहित परिवार के 6 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि, वो अपने मकान के लिए आवंटित राशि के बारे में जानकारी करने के लिए सचिव के घर गई थी. इस बात से नाराज सचिव व उनके परिजनों ने सरेराह जमकर मारपीट कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के बेटों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया.
पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोपियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि, दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ है, जिसका मामला कायम कर लिया गया है. हालांकि जिस तरह से वीडियो में महिला के साथ मारपीट की जा रही है, इसे देखकर इसे मामूली विवाद कहना, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.