ETV Bharat / state

सागर में जारी है कोरोना का कहर, 9 नए मामलों की हुई पुष्टि, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 205 - सागर में कोरोना के 205 मामले

सागर जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिले में मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

Corona patients in Sagar
सागर में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 6:12 PM IST

सागर। जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है. ताजा रिपोर्ट में देर रात तक 9 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसमें पहले पांच और फिर चार संक्रमितों की जानकारी बीएमसी के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने दी है. जिसके अनुसार दो कैंट थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी, दो गुरुगोविंद सिंह वार्ड निवासी हैं, जबकि एक महिला भी जो सदर निवासी है, संक्रमित पाई गई है. पॉजिटिव महिला 7 माह के गर्व से है.

सागर में कोरोना का कहर

इसके अलावा एक अन्य महिला भी शहर के उपनगर मकरोनिया क्षेत्र की रहने वाली है, जो संक्रमित मिली है, साथ ही एक 27 साल के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जो कि बीएमसी में ही जूनियर डॉक्टर के रूप में पदस्थ है. 43 साल का संक्रमित कटरा निवासी है, वहीं एक 70 साल की बुजुर्ग कछियाना सदर की निवासी है.

गांव तक पहुंचा कोरोना

सागर के देवरी विधानसभा क्षेत्र में भी दो संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें एक 6 साल की बालिका भी संक्रमित पाई गई है, जो देवरी के पृथ्वी वार्ड का निवासी है. वहीं एक 10 साल का लड़का देवरी के ग्राम सिलारी का रहने वाला है, जो कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस संबंध में प्रशासन द्वारा बताया गया कि, देवरी नगर में संक्रमित 6 साल की लड़की अपने माता-पिता के साथ विगत 1 जून को निजी वाहन से भोपाल से देवरी आई थी. जिन्हें होम कारंटाइन किया गया था. वहीं सिलारी ग्राम निवासी 10 साल का लड़का विगत 29 मई को अपनी मां एवं भाइयों के साथ चंडीगढ़ से सागर आया था. जिसे उसके परिजनों के साथ बालक छात्रावास में कारंटाइन किया गया था.

संक्रमित मरीजों का एरिया सील

देवरी एवं नजदीकी ग्राम सिलारी में संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने संक्रमित के आवास वाले एरिया को बेरिकेडिंग कर कंटेनमेंट किए जाने की कार्रवाई शुरु कर दी है. नगर पालिका देवरी द्वारा पृथ्वी वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव सहित प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई दुरुस्त की गई. स्वास्थ विभाग की टीम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आसपास के क्षेत्र में सभी व्यक्तियों क स्क्रीनिंग एवं जांच के निर्देश दिए गए हैं. बीएमसी की विशेष टीम एंबुलेंस वाहन से देवरी पहुंची एवं दोनों संक्रमितों को इलाज के लिए सागर लाया गया, जहां बीएमसी में उनका इलाज किया जा रहा है.

इस तरह से सागर में कोरोना के 205 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं 98 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि बीएमसी में अब 89 मरीजों का इलाज जारी है.

सागर। जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है. ताजा रिपोर्ट में देर रात तक 9 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसमें पहले पांच और फिर चार संक्रमितों की जानकारी बीएमसी के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने दी है. जिसके अनुसार दो कैंट थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी, दो गुरुगोविंद सिंह वार्ड निवासी हैं, जबकि एक महिला भी जो सदर निवासी है, संक्रमित पाई गई है. पॉजिटिव महिला 7 माह के गर्व से है.

सागर में कोरोना का कहर

इसके अलावा एक अन्य महिला भी शहर के उपनगर मकरोनिया क्षेत्र की रहने वाली है, जो संक्रमित मिली है, साथ ही एक 27 साल के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जो कि बीएमसी में ही जूनियर डॉक्टर के रूप में पदस्थ है. 43 साल का संक्रमित कटरा निवासी है, वहीं एक 70 साल की बुजुर्ग कछियाना सदर की निवासी है.

गांव तक पहुंचा कोरोना

सागर के देवरी विधानसभा क्षेत्र में भी दो संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें एक 6 साल की बालिका भी संक्रमित पाई गई है, जो देवरी के पृथ्वी वार्ड का निवासी है. वहीं एक 10 साल का लड़का देवरी के ग्राम सिलारी का रहने वाला है, जो कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस संबंध में प्रशासन द्वारा बताया गया कि, देवरी नगर में संक्रमित 6 साल की लड़की अपने माता-पिता के साथ विगत 1 जून को निजी वाहन से भोपाल से देवरी आई थी. जिन्हें होम कारंटाइन किया गया था. वहीं सिलारी ग्राम निवासी 10 साल का लड़का विगत 29 मई को अपनी मां एवं भाइयों के साथ चंडीगढ़ से सागर आया था. जिसे उसके परिजनों के साथ बालक छात्रावास में कारंटाइन किया गया था.

संक्रमित मरीजों का एरिया सील

देवरी एवं नजदीकी ग्राम सिलारी में संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने संक्रमित के आवास वाले एरिया को बेरिकेडिंग कर कंटेनमेंट किए जाने की कार्रवाई शुरु कर दी है. नगर पालिका देवरी द्वारा पृथ्वी वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव सहित प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई दुरुस्त की गई. स्वास्थ विभाग की टीम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आसपास के क्षेत्र में सभी व्यक्तियों क स्क्रीनिंग एवं जांच के निर्देश दिए गए हैं. बीएमसी की विशेष टीम एंबुलेंस वाहन से देवरी पहुंची एवं दोनों संक्रमितों को इलाज के लिए सागर लाया गया, जहां बीएमसी में उनका इलाज किया जा रहा है.

इस तरह से सागर में कोरोना के 205 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं 98 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि बीएमसी में अब 89 मरीजों का इलाज जारी है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.