ETV Bharat / state

1 जून को 'UNLOCK' नहीं हुआ सागर, 5 दिन और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

1 जून से प्रदेश के कई जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन सागर में 5 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

corona curfew has been extended for five days in sagar
सागर में 5 दिन और बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:43 PM IST

सागर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. लेकिन इसके बाद भी सागर 1 जून से अनलॉक नहीं हो सका. दरअसल जिला क्राइसिस कमेटी ने एहतियात के तौर पर फैसला लेते हुए 5 दिन तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब 5 जून को सुबह 6 बजे जिला अनलॉक होगा. जिले में फिलहाल पहले के तरह ही सख्ती बरती जा रही है. रोजाना की तरह तमाम दुकानें बंद रहीं और अन्य शहरों की तरह सागर में थोड़ी बहुत भी रियायत नहीं दी गई.

पॉजिटिविटी और डेथ रेट घटा

जिले में पिछले 5 दिनों में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. रविवार को यहां सिर्फ 22 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे. सोमवार को इनकी संख्या सिर्फ 17 रही. हालांकि दो मौतें भी दर्ज की गई हैं. दरअसल प्रशासन ने 25 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू पर सख्ती बरतना शुरू कर दी थी. सागर शहर, मकरोनिया, केंट और बीना में कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा पाए जाने की स्थिति में काफी सख्ती बरती जा रही थी. इसका परिणाम यह हुआ कि जिले में तेजी से कोरोना केस कम हुए. ग्रामीण इलाकों में भी कमी दर्ज की गई है. सोमवार को रेहली, केसली और देवरी में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला.

सागर में 5 दिन और बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

UNLOCK भोपाल! 118 टीमें करेंगी भीड़ को control, नियम तोड़ा तो होगा एक्शन

जिला क्राइसिस कमेटी का फैसला

दरअसल सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें जिले का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम तो पाया गया. लेकिन प्रशासन ने अनलॉक पर सहमति नहीं जताई. प्रशासन का मानना है कि सख्त कोरोना कर्फ्यू के चलते पॉजिटिव केस में गिरावट आई है. इसलिए अभी कुछ दिन और ऐसा ही कोरोना कर्फ्यू लागू रखा जाए. नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में सख्ती के अच्छे परिणाम मिले हैं. ऐसी स्थिति में कुछ दिन और अगर कर्फ्यू लागू रखा जाएगा, तो स्थिति और बेहतर होगी. लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन हम जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी मिलकर उनकी परेशानियों को दूर करने का काम कर रहे हैं।

सागर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. लेकिन इसके बाद भी सागर 1 जून से अनलॉक नहीं हो सका. दरअसल जिला क्राइसिस कमेटी ने एहतियात के तौर पर फैसला लेते हुए 5 दिन तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब 5 जून को सुबह 6 बजे जिला अनलॉक होगा. जिले में फिलहाल पहले के तरह ही सख्ती बरती जा रही है. रोजाना की तरह तमाम दुकानें बंद रहीं और अन्य शहरों की तरह सागर में थोड़ी बहुत भी रियायत नहीं दी गई.

पॉजिटिविटी और डेथ रेट घटा

जिले में पिछले 5 दिनों में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. रविवार को यहां सिर्फ 22 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे. सोमवार को इनकी संख्या सिर्फ 17 रही. हालांकि दो मौतें भी दर्ज की गई हैं. दरअसल प्रशासन ने 25 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू पर सख्ती बरतना शुरू कर दी थी. सागर शहर, मकरोनिया, केंट और बीना में कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा पाए जाने की स्थिति में काफी सख्ती बरती जा रही थी. इसका परिणाम यह हुआ कि जिले में तेजी से कोरोना केस कम हुए. ग्रामीण इलाकों में भी कमी दर्ज की गई है. सोमवार को रेहली, केसली और देवरी में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला.

सागर में 5 दिन और बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

UNLOCK भोपाल! 118 टीमें करेंगी भीड़ को control, नियम तोड़ा तो होगा एक्शन

जिला क्राइसिस कमेटी का फैसला

दरअसल सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें जिले का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम तो पाया गया. लेकिन प्रशासन ने अनलॉक पर सहमति नहीं जताई. प्रशासन का मानना है कि सख्त कोरोना कर्फ्यू के चलते पॉजिटिव केस में गिरावट आई है. इसलिए अभी कुछ दिन और ऐसा ही कोरोना कर्फ्यू लागू रखा जाए. नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में सख्ती के अच्छे परिणाम मिले हैं. ऐसी स्थिति में कुछ दिन और अगर कर्फ्यू लागू रखा जाएगा, तो स्थिति और बेहतर होगी. लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन हम जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी मिलकर उनकी परेशानियों को दूर करने का काम कर रहे हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.