सागर। बीना रेलवे स्टेशन को पश्चिम मध्य रेलवे का आदर्श स्टेशन घोषित किया गया है. इस आदर्श स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 2 के बीच एप्रोन का निर्माण किया जा रहा है. ये निर्माण बेहद घटिया क्वालिटी का बताया जा रहा है, जिससे भविष्य में दुर्घटना भी हो सकती है. ठेकेदार ने अपनी सभी मशीनें और ट्रैक्टर के साथ निर्माण सामग्री भी प्लेटफार्म पर फैला रखी है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 2 के एप्रोन खराब हो चुके हैं, जिसके लिए रेलवे ने नए एप्रोन लिए थे. रेलवे ट्रैक पर नए एप्रोन बिछाने का काम किया जा रहा है. जहां एक तरफ ट्रैक पर पूरी तरह से पानी भरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर एप्रोन बिछाने में घटिया मैटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है. एप्रोन का मैटेरियल उखड़ने लगा है और एप्रोन हिल रहे हैं, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है. मामले पर रेलवे अधिकारियों में कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है.