सागर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में 70 दिन से ज्यादा समय से किसान आंदोलन चल रहा है. आंदोलन कर रहे किसानों ने 6 फरवरी को देशव्यापी 3 घंटे के चक्का जाम का ऐलान किया है. आंदोलनकारी किसानों को दूसरे राजनीतिक दलों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि 6 फरवरी को होने वाले चक्काजाम में किसानों का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करें.
कमलनाथ ने जारी किए सभी जिला इकाइयों को निर्देश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किसान आंदोलन के तहत किए जा रहे देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन के लिए सभी जिला इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं. कमलनाथ की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि देश में चल रहे किसान आंदोलन के संबंध में किसान संगठनों द्वारा 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में भी विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रादेशिक मार्गों पर दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्काजाम किया जाना है. सभी जिला शहर कांग्रेस कमेटी में अनिवार्य रूप से चक्का जाम में शामिल होना है. कमलनाथ ने चक्का जाम से संबंधित कांग्रेस के आयोजनों की विस्तृत रिपोर्ट और मीडिया में प्रकाशित खबरों की जानकारी भी मांगी है.
जिला कांग्रेस भी करेगी आंदोलन का समर्थन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के बाद सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने 6 फरवरी के चक्काजाम को सफल बनाने के लिए सभी ब्लॉक और जिला पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं.