सागर। प्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है. इस दौरान सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील और प्रचार- प्रसार कर रहे हैं. इसी के चलते सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में प्रचार का अनोखा तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रचार वाहन में बुंदेली लोकगीत पर डांस कर महिला एवं पुरुष गोविंद सिंह राजपूत के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं. प्रचार का अनोखा तरीका विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर का बताया जा रहा है.
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद पूर्व मंत्री एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने इस प्रकार से महिलाओं द्वारा नृत्य कर प्रचार-प्रसार पर आपत्ति जताई है और इसे निंदनीय बताया है. सुरेंद्र चौधरी ने शिवराज सिंह और बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'जहां एक ओर बीजेपी महिलाओं के सम्मान की बात करती है और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह खुद को प्रदेश की बेटियों का मामा बताते हैं. वहीं इस प्रकार से चुनाव प्रचार में महिलाओं को नृत्य कराकर उनसे प्रचार करवाना नारी जाति का अपमान है'. चौधरी ने विरोध दर्ज करते हुए महिला अपमान के विरोध में कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू को वोट करने की अपील की है.