ETV Bharat / state

मुकुल वासनिक का सागर दौरा, ननि चुनाव को लेकर संभागीय बैठकों में हुए शामिल - प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक का सागर दौरा

सागर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

State in-charge Mukul Wasnik's ocean tour
प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक का सागर दौरा
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:20 PM IST

सागर। मध्य प्रदेश उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी की निगाहें अब प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों पर है. नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी खोई हुई लोकप्रियता वापस पाने की कोशिश में है. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक सागर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सामने वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है. उसे दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट करना बहुत जरुरी है.

प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक का सागर दौरा

नगरीय निकाय चुनावों में दावेदारों के चयन पर मंथन

इससे पहले कांग्रेस महासचिव के इस दौरे के दौरान सागर संभाग के संगठन पदाधिकारियों नेताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की गई. इस दौरान नगरीय निकाय चुनावों में दावेदारों के चयन पर भी चर्चाएं हुईं. इस दौरान मुकुल वासनिक ने बताया कि उनका यह प्रदेश व्यापी दौरा है, जिसमें वह क्रमबद्ध चरणों में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.

State In-charge Mukul Wasnik
प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक

किसानों को ज्वॉइन करेगी कांग्रेस

मुकुल वासनिक ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले बनवा रही है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी. इस बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ गहराते गतिरोध को देखते हुए कहा, केंद्र सरकार किसान आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. जबकि उसे नए कृषि कानून को रद्द करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 19 दिसंबर से किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगी.

सागर। मध्य प्रदेश उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी की निगाहें अब प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों पर है. नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी खोई हुई लोकप्रियता वापस पाने की कोशिश में है. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक सागर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सामने वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है. उसे दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट करना बहुत जरुरी है.

प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक का सागर दौरा

नगरीय निकाय चुनावों में दावेदारों के चयन पर मंथन

इससे पहले कांग्रेस महासचिव के इस दौरे के दौरान सागर संभाग के संगठन पदाधिकारियों नेताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की गई. इस दौरान नगरीय निकाय चुनावों में दावेदारों के चयन पर भी चर्चाएं हुईं. इस दौरान मुकुल वासनिक ने बताया कि उनका यह प्रदेश व्यापी दौरा है, जिसमें वह क्रमबद्ध चरणों में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.

State In-charge Mukul Wasnik
प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक

किसानों को ज्वॉइन करेगी कांग्रेस

मुकुल वासनिक ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले बनवा रही है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी. इस बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ गहराते गतिरोध को देखते हुए कहा, केंद्र सरकार किसान आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. जबकि उसे नए कृषि कानून को रद्द करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 19 दिसंबर से किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.