सागर। हनी ट्रैप मामला सूबे की सियासत में गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने बिना नाम लिए बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने विधायक भूपेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह ने हनी ट्रैप मामले की सरगना श्वेता जैन का अपने चुनावी प्रचार में स्टार प्रचारक बनाने और उसका प्रचार में उपयोग किया है.
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह ही श्वेता जैन को राजनीति में लाये हैं. जब श्वेता का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ तो श्वेता जैन भोपाल चली गई. वहां भी उन्होंने ही श्वेता को स्थापित करने में काफी मदद की.
अरुणोदय चौबे ने यह भी आरोप लगाया कि भूपेन्द्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले तो उन लोगों को फंसाने में लगे रहे जो उनकी पार्टी में उनका विरोध करते थे.
पूर्व विधायक ने कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों का बचाव करते हुए कहा कि कुछ लोग कांग्रेस विधायक और मंत्रियों को ब्लैकमेल कर सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं . कांग्रेस नेता ने कहा कि ये कमलनाथ सरकार है यहां दूध का दूध पानी का पानी होगा.
इस मामले में विरोधी कांग्रेस के नेताओं को फंसाने की साजिश कर रहे हैं.